500+ तत्सम और तद्भव शब्द, Tatsam Tadbhav Shabd Kise Kahate Hain

Tatsam and Tadbhav Shabd in Hindi – आपको यहाँ पर तत्सम और तद्भव शब्द के बारे में विस्तार से बताया गया हैं. जैसे – Tatsam Shabd Kise Kahate Hain, Tadbhav Shabd Kise Kahate Hain. तत्सम और तद्भव शब्द के पहचान क्या हैं? Tatsam Tadbhav Shabd की एक लिस्ट भी दी गई हैं. जिससे आप सभी तत्सम और तद्भव शब्द को अच्छी तरह से पहचान सकें.

समय के अनुसार भाषा का परिवर्तनशील होना एक स्वभाविक क्रिया हैं. समय के अनुसार संसार के सभी भाषाओं के रूप बदलते रहते हैं. संस्कृत के अनेक शब्द हिंदी भाषा में आए हुए हैं. जिनमे कुछ शब्द तो ज्यो का त्यों अपने मूल रूप में हैं. और कुछ देश काल के प्रभाव के कारण विकृत हो गए हैं. शब्द का बदलाव तो होता हैं. लेकिन उन शब्दों का अर्थ वही होता हैं. जो वैदिक काल में था.

सामन्यत: शब्द दो प्रकार के होते हैं. (1) सार्थक शब्द और (2) निर्थक शब्द जो सार्थक शब्द के अर्थ होते हैं. और निर्थक शब्द के अर्थ नहीं होते हैं. जैसे – पानी एक सार्थक शब्द हैं. और नीपा एक निर्थक शब्द हैं.

उत्पति की दृष्टि से शब्दों के चार भेद होते हैं.
(1) तत्सम
(2) तद्भव
(3) देशज
(4) विदेशी

तत्सम और तद्भव शब्द, Tatsam Tadbhav Shabd Kise Kahate Hain

Tatsam Tadbhav Shabd

Tatsam Shabd Kise Kahate Hain – तत्सम शब्द की परिभाषा

संस्कृत भाषा के वे शब्द जो ज्यो का त्यों बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाते हैं. उसे तत्सम शब्द कहा जाता हैं. तत्सम दो शब्द से मिलकर बना हैं. तत् + सम् जिसका अर्थ होता हैं. उसके समान अर्थात ज्यो का त्यों. इन शब्दों का ध्वनी परिवर्तन भी नहीं होता हैं.

जैसे – चंद्र आम्र, उत्साह, गर्मी, घृणा, चक्र, अर्पण आदि.

Tadbhav Shabd Kise Kahate Hain – तद्भव शब्द की परिभाषा

संस्कृत भाषा के वह मूल शब्द जिसका हिंदी भाषा में आकर उन शब्दों का रूप परिवर्तित हो गया हैं. उन सभी शब्दों को तद्भव शब्द कहते हैं. तद्भव शब्द दो शब्द तत् + भव के योग से बना हुआ हैं. जिसका मतलब उससे उत्पन्न होना. अर्थात जो उनसे उत्पन्न हुआ हैं.

जैसे –
ग्राम से गांव
मुख से मुँह
भ्रातृ से भाई
रात्रि से रात
अग्नि से आग

तत्सम और तद्भव शब्द को कैसे पहचानें?

(1) प्राय: तत्सम शब्द के पीछे क्ष वर्ण क प्रयोग होता हैं. और तत्सम शब्द से तद्भव शब्द बनाते समय क्ष या तो ख या छ में बदल जाता हैं.

जैसे – पक्षी – पंछी
रक्षा – राखी
शिक्षा – भीख
लक्ष्मण – लखन

(2) जिस तत्सम शब्द में श्र वर्ण होता हैं. वह तद्भव शब्द में बदलकर स हो जाता हैं.

जैसे
श्रावण – सावन
श्रृंगार – सिंगार
श्रृंग – सींग

(3) जिस तत्सम शब्द में श वर्ण का प्रयोग हुआ हैं. वह तद्भव शब्द में बदलकर स हो जाता हैं.

जैसे

शिक्षा – सीख
शाक – साग
श्यामल – साँवला

(4) तत्सम शब्द में ष वर्ण का प्रयोग होता हैं.

जैसे – वाष्प, मिष्ठान्न, पौष, विष्ठा, पृष्ठ, पुष्कर, मुषल इत्यादि.

(5) जब तत्सम शब्द में व वर्ण होता हैं. तब वह तद्भव शब्द में बदलकर ब हो जाता हैं.

वानर – बन्दर
वज्रांग – बजरंग
वणिक – बनिया
वत्स – बच्चा

(6) तत्सम शब्द में त्र और ऋ का प्रयोग होता है.

जैसे – राजपुत्र, पितृ, पत्र, मित्र, नृत्य, रात्रि इत्यादि.

Tatsam Tadbhav Shabd List

आइए अब Tatsam Tadbhav Shabd को जानते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह तत्सम और तद्भव शब्द लिस्ट आपको पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंडस के साथ भी शेयर करें.

‘अ’ और ‘आ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द
S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 अग्र आगे
2 अज्ञान अजान
3 अनार्य अनाड़ी
4 अन्यत्र अनत
5 अर्पण अरपन
6 अमावस्या अमावस
7 अंतःकथा अंतर्कथा
8 अम्लिका इमली
9 अध् आज
10 अगणित अनगिनत
11 अष्टादश अठारह
12 अट्टालिका अटारी
13 अक्षोट अखरोट
14 अंगुष्ठ अंगूठा
15 अक्षवाट अखाडा
16 अन्न अनाज
17 अर्द्ध आधा
18 अंध अँधा
19 अमृत अमिय
20 अशीति अस्सी
21 अंगरखा अंगरक्षक
22 अक्षर अच्छर
23 अश्रु आँसू
24 अगम्य अगम
25 अंधकार अँधेरा
26 अग्नि आग
27 अमूल्य अमोल
28 अक्षि आँख
29 आम्र आम
30 आश्चर्य अचरज
31 आलस्य आलस
32 आश्रय आसरा
33 आशीष असीस
34 ओष्ठ ओंठ
35 आदित्यवार इतवार
36 आम्रचूर्ण आमचूर
37 आमलक आँवला
38 आर्य आरज
39 आश्रय आसरा
40 आश्विन आसोज
41 आर्द्रक अदरक

‘इ’ और ‘ई’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 इक्षु ईंख
2 ईर्ष्या ईर्षा
3 इष्टिका ईंट

‘उ’ और ‘ऊ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 उलूक उल्लू
2 उच्च ऊँचा
3 उज्ज्वल उजला
4 उष्ट्र ऊँट
5 उत्साह उछाह
6 ऊपालम्भ उलाहना
7 उद्वर्तन उबटन
8 उलूखल ओखली
9 उपर्युक्त उपरोक्त

‘ए’ और ‘ऐ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 एकादश ग्यारह
2 एला इलायची
3 एकत्र इकट्ठा

‘ऋ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 ऋक्ष रीछ

‘क’ और ‘ ख’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 कुपुत्र कपूत
2 कर्म काम
3 काक कौआ
4 कपोत कबूतर
5 कदली केला
6 कपाट किवाड़
7 कीट कीड़ा
8 कूप कुआँ
9 कोकिल कोयल
10 कर्ण कान
11 कृषक किसान
12 कुंभकार कुम्हार
13 कटु कडवा
14 कुक्षी कोख
15 क्लेश कलेश
16 काष्ठ काठ
17 कृष्ण किसन
18 कुष्ठ कोढ़
19 कृतगृह कचहरी
20 कर्पूर कपूर
21 कार्य काज, काम
22 कार्तिक कातिक
23 कुक्कुर कुत्ता
24 कन्दुक गेंद
25 कच्छप कछुआ
26 कंटक काँटा
27 कुमारी कुँवारी
28 कृपा किरपा
29 कपर्दिका कौड़ी
30 कुब्ज कुबड़ा
31 कोटि करोड़
32 कर्तव्य करतब
33 कंकण कंगन
34 किंचित कुछ
35 केवर्त केवट
36 किरण किरन
37 कज्जल काजल
38 कातर कायर
39 कुठार कुल्हाड़ा
40 कटु कड़ुवा
41 किंचित कुछ
42 कुक्षि कोख
43 कर्पट कपड़ा
44 खटवा खाट

‘ग’ और ‘घ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 गृह घर
2 ग्राम गाँव
3 गर्दभ गधा
4 ग्रीष्म गर्मी
5 ग्राहक गाहक
6 गौ गाय
7 गर्जर गाजर
8 ग्रन्थि गाँठ
9 गोधूम गेंहूँ
10 गौरा गोरा
11 गृध गीध
12 गायक गवैया
13 ग्रामीण गँवार
14 गोमय गोबर
15 गृहिणी घरनी
16 गोस्वामी गुसाई
17 गोपालक ग्वाला
18 गणना गिनती
19 घोटक घोडा
20 घटिका घड़ी
21 घृणा घिन
22 घट घडा
23 घृत घी

‘च’ और ‘छ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 चन्द्र चाँद
2 चक चाक
3 चर्म चमडा
4 चूर्ण चूरन
5 छत्र छाता
6 चतुर्विंश चौबीस
7 चतुष्कोण चौकोर
8 चतुष्पद चौपाया
9 चक्रवाक चकवा
10 चवर्ण चबाना
11 चर्मकार चमार
12 चंचु चोंच
13 चतुर्थ चौथा
14 चैत्र चैत
15 चंद्रिका चाँदनी
16 चित्रकार चितेरा
17 चिक्कण चिकना
18 छत्र छतरी
19 छिद्र छेद
20 छाँह छाया

‘ज’ और ‘झ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 जिह्वा जीभ
2 ज्येष्ठ जेठ
3 जमाता जवाई
4 ज्योति जोत
5 जन्म जनम
6 जंधा जाँध
7 जीर्ण झीना

‘त’ और ‘थ’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 तैल तेल
2 तृण तिनका
3 ताम्र ताँबा
4 तिथिवार त्यौहार
5 ताम्बूलिक तमोली
6 तड़ाग तालाब
7 त्वरित तुरंत
8 तपस्वी तपसी
9 तुंद तोंद
10 तीर्थ तीरथ
11 तीक्ष्ण तीखा

‘द’ और ‘ध’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 दूर्वा दूब
2 दीपावली दीवाली
3 दुग्ध दूध
4 दंत दांत
5 दीप दीया
6 दधि दही
7 देव दई
8 दिशांतर दिशावर
9 दौहित्र दोहिता
10 दंतधावन दतून
11 दंड डंडा
12 द्वादश बारह
13 द्विगुणा दुगुना
14 दंष्ट्रा दाढ
15 दिपशलाका दिया सलाई
16 द्विप्रहरी दुपहरी
17 दक्षिण दाहिना
18 दंष डंका
19 द्विपट दुपट्टा
20 दुर्बल दुर्बला
21 दुःख दुख
22 द्वितीय इजा
23 धरित्री धरती
24 धूलि धुरि
25 धन्नश्रेष्ठी धन्नासेठी
26 धृष्ठ ढीठ
27 धैर्य धीरज
28 धूम्र धुआँ
29 धर्म धरम

‘न’ और ‘प’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No.  तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 नारिकेल नारियल
2 नयन नैन
3 नव्य नया
4 नृत्य नाच
5 निंद्रा नींद
6 नासिका नाक
7 नवीन नया
8 नग्न नंगा
9 निष्ठुर निठुर
10 निर्वाह निवाह
11 निम्ब नीम
12 नकुल नेवला
13 नव नौ
14 पुत्र पूत
15 प्रहर पहर
16 पितृश्वसा बुआ
17 प्रतिवेश्मिक पड़ोसी
18 प्रत्यभिज्ञान पहचान
19 प्रहेलिका पहेली
20 पुष्प फूल
21 पृष्ठ पीठ
22 पौष पूस
23 पुत्रवधू पतोहू
24 पंच पाँच
25 पत्र पत्ता
26 पद पैर
27 पश्चाताप पछतावा
28 प्रकट प्रगट
29 प्रतिवासी पड़ोसी
30 पितृ पिता
31 पीत पीला
32 नापित नाई
33 पर्यंक पलंग
34 पक्वान्न पकवान
35 पाषाण पाहन
36 प्रतिच्छाया परछाई
37 पिपासा प्यास
38 पक्ष पंख
39 प्रस्वेदा पसीना
40 प्रस्तर पत्थर
41 परीक्षा परख
42 पुष्कर पोखर
43 पर्ण परा
44 पूर्व पूरब
45 पंचदश पन्द्रह
46 पक्क पका
47 पट्टिका पाटी
48 पवन पौन
49 प्रिय पिय
50 पुच्छ पूंछ
51 पर्पट पापड़
52 पक्षी पंछी
53 पद्म पदम
54 परख: परसों
55 पाष फंदा

‘फ’ और ‘ब’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 फाल्गुन फागुन
2 बिंदु बूंद
3 बालुका बालू
4 बधिर बहरा
5 बलिवर्द बैल
6 बली वर्द बींट
7 बंध्या बाँझ
8 बुभुक्षित भूखा

‘भ’ और ‘म’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 भिक्षा भीख
2 भ्राता भाई
3 भुजा बाँह
4 भगिनी बहिन
5 भक्त भगत
6 भल्लुक भालू
7 भाद्रपद भादौं
8 भद्र भला
9 भ्रत्जा भतीजा
10 भ्रमर भौरां
11 भ्रू भौं
12 भिक्षुक भिखारी
13 मृग हिरण
14 मनुष्य मानुष
15 मृत्यु मौत
16 मुख मुँह
17 मार्ग पग
18 मित्र मीत
19 मुष्टि मुट्ठी
20 मूल्य मोल
21 मूषक मूस
22 मेघ मेह
23 मातुल मामा
24 मौक्तिक मोती
25 मर्कटी मकड़ी
26 मश्रु मूंछ
27 मक्षिका मक्खी
28 मिष्ट मीठा
29 मृत्तिका मिट्टी
30 मस्तक माथा
31 मुषल मूसल
32 महिषी भैंस
33 मरीच मिर्च
34 मयूर मोर

‘य’ और ‘र’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 यमुना जमुना
2 युवा जवान
3 यश जस
4 यज्ञोपवीत जनेऊ
5 यव जौ
6 योगी जोगी
7 यति जति
8 यूथ जत्था
9 युक्ति जुगति
10 यषोदा जसोदा
11 यशोगान यशगान
12 यज्ञ जज्ञ
13 रोदन रोना
14 राजपुत्र राजपूत
15 राजा राय
16 रक्षा राखी
17 रज्जु रस्सी
18 रिक्त रीता
19 रात्रि रात
20 राशि रास

‘ल’ और ‘व’ से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 लक्ष लाख
2 लौह लोहा
3 लक्ष्मण लखन
4 लज्जा लाज
5 लवंग लौंग
6 लोक लोग
7 लोमशा लोमड़ी
8 लवणता लुनाई
9 लेपन लीपना
10 लौहकार लुहार
11 वत्स बच्चा
12 व्याघ्र बाघ
13 वणिक बनिया
14 वाणी आवाज
15 वरयात्रा बारात
16 वर्ष बरस
17 वैर बैर
18 विवाह ब्याह
19 वधू बहू
20 वाष्प भाप
21 वट बड
22 वज्रांग बजरंग
23 वल्स बछड़ा
24 विद्युत् बिजली
25 वक बगुला
26 वंष बांस
27 वृश्चिका बिच्छु
28 वार्ता बात
29 वानर बन्दर
30 व्यथा विथा
31 वर्षा बरसात
32 विकार बिगाड़ा
33 वचन बचन
34 वृद्ध बुड्ढ़ा

स, श, ष, श्र से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 सूर्य सूरज
2 स्वर्ण सोना
3 स्तन थन
4 सूचिका सुई
5 सुभाग सुहाग
6 स्वर्णकार सुनार
7 स्वसुर ससुर
8 सत्य सच
9 सर्प साँप
10 सप्त सात
11 सूत्र सूत
12 स्थिर अटल
13 स्थल थल, जमीन
14 स्नेह नेह, प्यार
15 स्कन्ध कंधा
16 ससर्प सरसों
17 सपत्नी सौत
18 स्फोटक फोड़ा
19 शलाका सलाई
20 श्यामल साँवला
21 शून्य सूना
22 शप्तशती सतसई
23 शाक साग
24 श्मषान समसान
25 शिर सिर
26 श्यालस साला
27 शय्या सेज
28 शुष्क सूखा
29 श्याली साली
30 शूकर सूअर
31 शिला सिल, पत्थर
32 शत सौ
33 शीर्ष सीस
34 शर्कर शक्कर
35 शुक तोता
36 शिक्षा सीख
37 श्रावण सावन
38 श्रेष्ठी सेठ
39 श्राप शाप
40 श्रृंगाल सियार
41 श्रंखला साँकल
42 श्रृंग सींग

ह, क्ष से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 हास्य हँसी
2 हस्त हाथ
3 हिरन हरिण
4 हस्ती हाथी
5 हरिद्रा हल्दी
6 हट्ट हाट
7 होलिका होली
8 ह्रदय हिय
9 हंडी हांड़ी
10 क्षीर खीर
11 क्षति छति
12 क्षीण छीन
13 क्षत्रिय खत्री
14 क्षेत्र खेत
15 क्षत्रिय खत्री
16 क्षार खार
17 क्षमा छमा

त्र से शुरू होंने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

S. No. तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd)
1 त्रिणी तीन
2 त्रयोदश तेरह

Tatsam Tadbhav Shabd (FAQ)

प्रश्न 01 – माँ का तत्सम शब्द क्या होता हैं?

माँ का तत्सम शब्द “मातृ” होता हैं.

प्रश्न 02 – पानी का तत्सम शब्द क्या होता हैं?

पानी शब्द का तत्सम शब्द रूप “पानीय” होता हैं.

प्रश्न 03 – सूर्य का तद्भव शब्द रूप क्या होता हैं?

सूर्य का तद्भव शब्द रूप सूरज होता हैं.

प्रश्न 04 – दूल्हा शब्द का तत्सम शब्द रूप क्या होता हैं?

दूल्हा शब्द का तत्सम शब्द रूप दुर्लभ होता हैं.

यह भी पढ़ें:-

पेड़ों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें

आपको यह Tatsam Tadbhav Shabd पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment