अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या हैं. इसके बारे में आज जानते हैं. अमेरिका का राष्ट्रीय खेल “बेसबॉल” हैं. यह खेल सबसे पहले 1846 में इंग्लैंड में खेला गया था. इसके वास्तविक रूप में कुछ परिवर्तन के साथ 19 वी शताब्दी के अंत में यह अमेरिका का नेशनल गेम बन गया.
बेसबॉल के खेल में एक विशेष प्रकार के बैट और बॉल का प्रयोग किया जाता हैं. यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है. एक टीम में 9 खिलाड़ी होते हैं. इस खेल में जो बैट होता हैं वह रॉड की तरह होता हैं. बॉलर जमीन पर बॉल को बिना टप्पे लगाए सीधा बैटमैन की तरफ फेंकता है। और बैटमैन बॉल को हिट करके बल्ले को छोड़कर दुसरे छोड़ पर रन लेने के लिए भागता हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह America Ka Rashtriya Khel Kya Hai Tha पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और इसे अपने सोशल मिडिया पर Share कीजिएगा।