BSE एशिया का सबसे पहला STOCK EXCHANGE हैं. इसकी स्थापना 1875 में हुई थी. देश आजाद होने के बाद इसे स्थाई रूप से SECURITIES CONTRACT AGREEMENT ACT 1956 के तहत मान्यता दी गई. BSE देश का पहला और दुनिया का दूसरा STOCK EXCHANGE हैं जिसने आईएसओ 9001 2000 सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है.
BSE ka full form – Bombay Stock Exchange होता है।
1875 में BSE की स्थापना “THE NATIVE STOCK BROKER ASSOCIATION ” के नाम से हुई थी. जो बाद में बदलकर Bombay Stock Exchange कर दिया गया. BSE की शुरुआत तो 1850 में ही हो गई थी. बम्बई में कुछ लोग एक वरगद के पेड़ के निचे बैठकर शेयर का सौदा करते थे. जहा आज Horniman Circle Garden है
यह भी पढ़ें:-
आपको यह BSE Full Form in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।