दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल फुटबॉल हैं. विश्व में इसे 211 देश खेलते हैं. और ब्राजील का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल हैं. यह खेल दो टीमों के बीच खेली जाती हैं. एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं. 2 गोल पोस्ट होते हैं. दोनों टीमों का उदेश्य विरोधी टीम के गोलपोस्ट में फुटबॉल को भेजना होता हैं.
ब्राजील का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल हैं
फीफा के अनुसार फुटबॉल एक चीनी खेल सूजु का ही विकशित रूप हैं. चीन में यह खेल ह्याँ वंश के दौरान विकशित हुआ. और जापान में यह खेल असुका वंश के शासन काल में केमरी के नाम से खेला जा रहा था. फुटबॉल नाम से यह खेल 15वी शताब्दी में स्कॉटलैंड में खेला जाता था।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Football Kis Desh Ka Rashtriya Khel Hai पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।