दोस्तों आज हम लोग जानेगें की हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे और इनका नाम क्या था. हरियाणा राज्य का गठन 1 नवम्बर 1966 में हुआ था. इस राज्य की राजधानी चंडीगढ़ हैं. चंडीगढ़ भारत के दो राज्यों हरियाणा राज्य और पंजाब राज्य की राजधानी हैं. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री का नाम भगवत दयाल शर्मा था. इनका मुख्यमंत्री का कार्यकाल 1 नवम्बर 1966 से 23 मार्च 1967 तक था.
भारत के हरियाणा राज्य के पहले मुख्यमंत्री का नाम भगवत दयाल शर्मा था.
भगवत दयाल शर्मा का जन्म 28 जनवरी 1918 को हरियाणा के रोहतक जिले के ‘बैरो’ नामक स्थान पर हुआ था। यह एक स्वतंत्रता सेनानी थे. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इनका योगदान रहा हैं. इनके पिता का नाम पण्डित मुरलीलाल शर्मा था. भगवत दयाल शर्मा में बनारस विश्वविद्यालय से MA की डिग्री हासिल की था. यह उड़ीसा और मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद पर भी रहे हैं. इनकी पत्नी का नाम सावित्री देवी था. यह तीन पुत्र और तीन पुत्रियाँ के पिता थे. 22 फरवरी 1993 को इनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Haryana Ka Pratham Mukhyamantri पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।