भारत का नाम हिन्दुस्तान कैसे पड़ा. इसका तथ्य बहुत सी चीजों से जुड़ा हैं. भारत प्राचीन समय में काफी समृद्ध था. यहाँ व्यपार करने के लिए जब ईरानी भारत आये तब भारत को सिंधु नाम से जाना जाता था. कहा जाता हैं की ईरानियों को सिंधु उच्चारण में दिक्कत होती थी तो वह सिंधु को हिंदू कहने लगे. यह बाद में हिंदू से हिन्दुस्तान में परिवर्तित हो गया.
हिन्दुस्तान शब्द का इतिहास हिन्दुकुश पहाड़ियों से जुड़ा हैं. इस पहाड़ी के पीछे वाली जगह को हिन्दुस्तान कहा जाता था. जब दरिउस (Darius I) प्रथम ने जब सिन्धु घाटी पर अधिकार किया तो उसने सिन्धु नदी के पीछे वाली भूमि को हिन्दुस्तान कहकर पुकारा।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Hindustan Naam Kisne Diya Tha पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।