पटना बिहार की राजधानी हैं. आपको पता हैं पटना का पुराना नाम क्या हैं. कुछ लोक कथाओं के अनुसार पटना के जनक राजा पत्रक को माना जाता हैं. कहा जाता हैं, की राजा पत्रक ने अपनी रानी पाटलि के लिए इस नगर का निर्माण जादू से कराया था. इसी वजह से इस नगर का नाम पाटलिग्राम पड़ा. जब रानी ने पुत्र को जन्म दिया उसके बाद इसे पाटलिपुत्र कहा जाने लगा.
पटना का पुराना नाम पाटलिपुत्र हैं.
कहा जाता हैं की शेरशाहसूरी ने पटना पर शासन किया और यहाँ की देवी पाटनी के नाम पर पाटलिपुत्र का नाम बदलकर पटना रख दिया. पटना से चार नदियाँ गुजरती हैं- गंगा, सोन, गंडक, और पुनपुन नदी.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Patna Ka Purna Naam पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।