इलाहाबाद का पुराना नाम क्या हैं. तो इसका सही जवाब हैं इलाहाबाद का पुराना नाम प्रयाग हैं. एक मान्यता के अनुसार ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना के बाद यहाँ पर सर्वप्रथम यज्ञ किया था.
मुग़ल सम्राट अकबर ने 1583 में इस शहर का नाम प्रयाग से बदलकर इलाहाबाद रखा था. 2018 में फिर से इस शहर का नाम 444 वर्षों के बाद प्रयागराज हो गया हैं.
प्रयागराज को तीर्थ का राजा भी कहते हैं. इस शहर का वर्णन तुलसीदास की रामायण रामचरितमानस और बाल्मीकि रामायण में भी हैं. और सबसे पुराना ग्रंथ मत्स्य पुराण के अध्याय 102 से लेकर 107 अध्याय तक इस तीर्थ का महात्म्यं का वर्णन हैं.
प्रयाग राज में हर 12 साल के अन्तराल पर कुम्भ का मेला लगता हैं. यहाँ पर भारत के सबसे पवित्र नदी गंगा, यमुना, और सरस्वती नदी का संगम होता हैं. इस संगम को त्रिवेणी संगम के नाम से जाना जाता हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Prayag Ka Naam Allahabad Kisne Rakha पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।