गधे के बारे में रोचक जानकारी
(1) गधे के उम्र 25 से 35 वर्ष तक होती है।
(2) इनकी याददास्त बहुत बढ़िया होती है।
(3) खतरा महसूस होने पर गधे ख़ुद को उसी जगह रोक लेते हैं और अपने पैरों को पीछे की तरफ़ पटकने लगते हैं।
(4) गधे के बड़े -बड़े कान उसके शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं।
(5) मादा गधा पूरे सालभर गर्भवती रहती है और साल में एक बच्चे को जन्म देती है कभी कभी मादा गधा जुड़वां बच्चों को भी जन्म देती है।
(6) गधों को झुण्ड में रहना ही पसंद होता है.
(7) ब्रिटेन देश में गधे का पासपोर्ट होना लाजमी है।
(8) चीन में दुनियाभर के सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं।
(9) गधों को बारिश का मौसम बिल्कुल पसंद नहीं होता.
(10) गधे ऊंचे स्थानों पर आसानी से चढ़ जाते हैं.
(11) गधा एक शाकाहारी जानवर है.
(12) ये घोड़े की जाती के होते हैं परन्तु आकार में उनसे छोटे होते हैं।
(13) गधों का प्रयोग धोबियों द्वारा कपडे लादने के लिए किया जाता है।
(14) गधे बहुत अनुशासित होते है।
(15) गधे बहुत भोले और संयम वाले प्राणी होते है।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Donkey Information In Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।