ॐ जय शिव ओंकारा : शिवजी की आरती, Shiv Aarti Lyrics in Hindi

Shiv Aarti : यहाँ पर आपको दो लोकप्रिय Shiv Aarti Lyrics in Hindi में दिए गए हैं. इन आरतियों को आप भगवान शंकर जी की पूजा आरती करते समय गा सकते हैं. हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों दे देव कहा जाता हैं.

भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता हैं. जैसे – भोलेनाथ, महादेव, शंकर, आदिनाथ, शम्भु, विश्वनाथ, आदि. भगवान शंकर जी सृष्टि के संहारक हैं. कैलाश पर्वत पर इनका निवास स्थान हैं. इनका रहन सहन एक तपस्वी की तरह हैं. इनकी पूजा के लिए सोमवार के दिन एवं प्रत्येक मास के त्रियोदशी (शिवरात्रि) के दिन सर्वोत्तम माना जाता हैं. इस दिन Shankar Bhagwan ki Aarti करने से शंकर जी प्रसन्न होते हैं. और भक्तों पर कृपा बनाएं रखते हैं.

ॐ जय शिव ओंकारा : शिवजी की आरती

Shiv Aarti Lyrics in Hindi

ॐ जय शिव ओंकारा,
स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,
अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

एकानन चतुरानन
पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन
वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

दो भुज चार चतुर्भुज
दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते
त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

अक्षमाला वनमाला,
मुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै,
भाले शशिधारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर
बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक
भूतादिक संगे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

कर के मध्य कमंडल
चक्र त्रिशूलधारी ।
सुखकारी दुखहारी
जगपालन कारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव
जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित
ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरति
जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी
सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

*-:Addition :-*
लक्ष्मी व सावित्री
पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी,
शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

पर्वत सोहैं पार्वती,
शंकर कैलासा ।
भांग धतूर का भोजन,
भस्मी में वासा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

जटा में गंग बहत है,
गल मुण्डन माला ।
शेष नाग लिपटावत,
ओढ़त मृगछाला ॥
जय शिव ओंकारा…॥

काशी में विराजे विश्वनाथ,
नंदी ब्रह्मचारी ।
नित उठ दर्शन पावत,
महिमा अति भारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा…॥

ॐ जय शिव ओंकारा,
स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,
अर्द्धांगी धारा ॥

Om Jai Shiv Omkara in English

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara।
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara॥

Ekanan Chaturanan Panchanan Raajey।
Hansanan Garurasan Vrishvaahan Saajey॥

Do Bhuj Chaar Chaturbhuj Das Bhuj Te Sohey।
Teeno Roop Nirakhta Tribhuvan Jan Mohey॥

Akshmala Banmala Mundmala Dhaari।
Chandan Mrigmad Sohay Bholay Shubhkari॥

Shwetambar Pitambar Baagambar Angey।
Sankadik Brahmadik Bhutadik Sangey॥

Karkey Madhya Kamandal Chakra Trishul Dharta।
Jagkarta Jagbharta Jagsanhaarkarta॥

Brahma Vishnu Sada Shiv Jaanat Aviveka।
Pranvaakshar Madhye Ye Teeno Eka॥

Trigun Shivji Ki Aarti Jo Koi Nar Gaavey।
Kahat Shivanand Swami Manvaanchit Phal Paavey॥

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara।
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara॥

FAQ

प्रश्न 01 – भगवान शिव के नाग (सर्प) का नाम क्या हैं?

भगवान शिव के गर्दन में जो सर्प लिपटा रहता हैं. उसका नाम वास्तुकि हैं.

प्रश्न 02 – शंकर जी के कितने पुत्र थे?

लोकप्रिय मान्यताओं के अनुसार शंकर जी के 6 पुत्र हैं. – कार्तिकेय, गणेश, सुकेश, भूमा और जलंधर.

प्रश्न 03 – शंकर जी के द्वारपालों का नाम क्या हैं?

भगवान शंकरजी के द्वारपालों का नाम हैं. – गणेश, नंदी, भृंगी, उमा-महेश्वर, वृषभ, रिटी, स्कंद और महाकाल.

प्रश्न 04 – भगवान शंकरजी का निवास स्थान कहा पर हैं?

शंकर जी का निवास स्थान तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत पर हैं.

प्रश्न 05 – शंकर भगवान के प्रमुख नाम कौन – कौन से हैं?

वैसे तो लोकप्रिय पुराणों में शिव के 108 नामों का वर्णन मिलता हैं. जो प्रमुख लोकप्रिय और प्रचलित नाम हैं. – शंकर, महाकाल, महादेव, नीलकंठ, महेश, रूद्र, भूतनाथ, शिवशंभु, हर, विशेश्वर, विश्वनाथ, प्रलयंकर, जगदीश, जटाशंकर, त्रिलोकेश, त्रियम्बक, आदिनाथ, भोलेनाथ, त्रिनेत्र, नटराज, गंगाधर, पशुपतिनाथ आदि.

प्रश्न 06 – शिव के बारह ज्योतिलिंगों का नाम क्या हैं?

शिव के बारह ज्योतिलिंगों का नाम हैं. – महाकालेश्वर, ॐकारेश्वर, वैद्यनाथ, भीमशंकर, रामेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, केदारनाथ, घृष्णेश्वर, विश्वनाथजी, त्र्यम्बकेश्वर।

आरती लिस्ट

साई बाबा आरती भैरव जी की आरती राधा रानी की आरती
सरस्वती मां की आरती बाबा बालक नाथ आरती माँ लक्ष्मी जी की आरती
श्रीकृष्ण आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी की तुलसी माता की आरती श्री लड्डू गोपाल जी की आरती
श्री सूर्य देव की आरती खाटू श्याम आरती श्री कुबेर आरती
श्री सत्यनारायण जी की आरती काली माता की आरती हे गोपाल कृष्ण
श्री बालाजी आरती भगवान विष्णु जी की आरती श्री बृहस्पति देव की आरती
श्री गंगा आरती ॐ जय शिव ओंकारा : शिवजी की आरती श्री बांके बिहारी की आरती
रामचंद्र जी की आरती श्री शनि देव की आरती ॐ जय जगदीश हरे आरती
माता पार्वती जी की आरती सन्तोषी माता की आरती हनुमान जी की आरती
मां दुर्गा जी की आरती : जय अम्बे गौरी श्री रामदेव जी की आरती

Leave a Comment