कोयल अपने आवाज के लिए जानी जाती हैं. इसकी आवाज जीतनी मीठी होती हैं. यह उससे ज्यादा चालाक होती हैं. यह थोड़ी शर्मीली भी होती हैं. और ज्यादतर छुप कर रहना चाहती हैं. कोयल की औसत उम्र 4-6 वर्ष होती हैं नर कोयल ज्यादा काला होता है जबकि मादा कोयल का रंग थोडा भूरा होता है। आइये अब कोयल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में जानते हैं.
कोयल के बारे में रोचक तथ्य
(1) कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी भी है।
(2) कोयल Antarctica को छोड़कर बाकी सभी महाद्वीपों पर पाई जाती है।
(3) कोयल अपने घोंसले नहीं बनाती।
(4) कोयल की आवाज़ सभी पक्षियों से मधुर होती है।
(5) कोयल का मुख्य भोजन कीड़े -मकौड़े और झालियाँ होता है।
(6) कोयल ज्यादातर एशिया और अफ्रीका में पाई जाती है।
(7) कोयल का वैज्ञानिक नाम युडाईनेमिस स्कोलोपेकिस
(8) कोयल की 120 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं।
(9) कोयल को कुक्कू भी कहा जाता है।
(10) कोयल अपने अंडे कौवे के घोंसलों में देती है।
(11) नर कोयल ही गाती है।
(12) मादा कोयल 12 से 20 अंडे देती है ।
(13) कोयल की ज्यादातर प्रजातियां Asia और Africa में पाई जाती है.
(14) कोयल अपने अंडे स्वंय नहीं सेती बल्कि ये कौवे के घोंसले में अपने अंडे रख जाती है और मादा कौवे के अंडे खा जाती है।
(15) दुनिया की सबसे बड़ी कोयल Channel Billed Cuckooकी लंबाई 25 इंच और वजन 630 ग्राम है।
(16) कोयल का रहने का स्थान जंगल ही है और जंगलों में यह लगभग 6 साल जीती है।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह About Cuckoo in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।