AePDS Bihar 2024 : जन वितरण प्रणाली बिहार (@aepds bihar gov in)

AePDS Bihar 2024 : आधार आधारित वितरण व्यवस्था (Aadhaar Enabled Public Distribution System) अब सरकारी दुकानों पर आधार के बिना राशन नहीं मिलेगा. अब बिहार में भी यह व्यवस्था लागु किया गया हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सरकार ने सरकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन खरीदने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया हैं. और देश के तकरीबन 5 लाख सरकारी दुकानों पर बिना आधार नंबर के राशन नहीं दिया जायगा.

अब सरकारी दुकानों से राशन लेने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होता हैं. जब तक आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती हैं. तब तक आप सरकारी दुकोनों से सस्ते राशन नहीं खरीद सकते हैं.

जन वितरण प्रणाली बिहार, @aepds bihar gov in

AEPDS Bihar

केंद्र सरकार का AEPDS योजना के तहत मुख्य उद्देश्य यह हैं की सरकार चाहती हैं. की देश देश की सभी सरकारी दुकाने पूरी तरह से डिजिटलाईज हो जाए. जिससे कैशलेस सिस्टम से आधार को लिंक कर दिया जाए. तब सरकारी दुकान से राशन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

AEPDS Bihar योजना की सबसे अच्छी बात यह हैं. की राशन के आधार कार्ड से लिंक हो जाने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली बिहार में घोटाला नहीं हो पाएगा. और कितने लोग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन लिया हैं. यह भी पता चल जायगा. सरकारी दुकानों से सस्ता अनाज लेने के लिए लोगों को सम्बंधित दूकान पर आपना आधार नंबर दर्ज करना होता हैं.

इस AEPDS Bihar योजना के माध्यम से पोर्टेबिलिटी सिस्टम को आसानी से लागु किया जा सकता हैं. मतलब आप अपने जिले के किसी भी सरकारी दुकान से राशन ले सकते हैं. अब आधार आधारित वितरण व्यवस्था (AE PDS Bihar) के माध्यम से ही राशन का वितरण होगा. जिसमें इकेवाइड विकल्प से यूआईडीएआई आधार का सर्वर सीधे सर्च कर उपभोक्ता की वास्तविक पहचान करेगा. और सभी जानकारी वास्तविक समय, मात्रा, और स्थान संबंधित जानकारी पोर्टल पर दर्शाएगा.

पहले जो एनएफएसए सिस्टम था. उसमे उपभोक्ता दुवारा लिए गए सामान का पूरा विवरण सर्वर के कारण दो दिन बाद पोर्टल पर उपलब्ध हो पाता था. और सगे – सम्बंधित दुवारा लिए गए राशन की पहचान नहीं हो पाती थी. लेकिन नई सिस्टम से रियल टाइम अपडेशन पोर्टल पर दिखाई देगा.

अब तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुवारा सरकारी दुकान पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल मशीन) के माध्यम से राशन का वितरण किया जाता था. जिसमे आप एक ही सरकारी दुकान से राशन ले सकते थे. आप दुसरे दुकान से राशन नहीं ले सकते थे.

AEPDS Bihar योजना के तहत नई व्वस्था के अनुसार आप अपनी पसंद की किसी भी सरकारी दुकान से आप अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं. अगर ग्राम पंचायत में संचालित सरकारी दुकान को लेकर आपको शंका हैं. जैसे – राशन की माप – तौल में गड़बड़ी, राशन समय पर नहीं मिलना, खराब राशन का आवंटन या दुकानदार का खराब व्यवहार इत्यादि. तो उस दुकानदार की वजाय आपको जो भी दुकान पसंद हैं. आप उस दुकान से राशन ले सकते हैं.

Aepds Bihar RC Details को कैसे देखें?

यदि आपके पास आपके नाम से राशनकार्ड हैं. और आप अपने राशनकार्ड की लेन – देन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आपको राशनकार्ड के नम्बर पता होना चाहिए. तब आप अपने राशनकार्ड से राशन की लेन – देन को ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिसको आपको फ्लो करना हैं.

  • सबसे पहले आपको epos bihar gov in वेबसाइट को ओपन करना हैं.
  • RC Details का आपको विकल्प दिखाई देगा इसपर क्लिक करना हैं.
  • आप जिस Month के लेन – देन की जानकारी लेना चाहते हैं. उस Month को सेलेक्ट करना होगा.
  • फिर वर्ष को सेलेक्ट करना हैं.
  • अब आपको आपना 21 अंकों के राशनकार्ड नम्बर को भरना होगा.
  • अब आपके सामने AEPDS Bihar RC Details पूरी तरह से Open हो जाता हैं.

UIDAI and ePOS Error Code

  • 300 – Biometric data did not match
  • 510 – Invalid Auth XML format, because of UID is less than 12 digits
  • 811 – Missing biometric data in CIDR for the given Aadhaar number
  • 996 – Aadhaar Cancelled
  • 997 – Aadhaar Suspended
  • 998 – Invalid Aadhaar Number 0r Non Availability of Aadhaar data
  • 999 – Unknown error

PDS Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • PMGKAY
  • Detailed Transactions
  • RC Details
  • Stock Register
  • FPS Status
  • RC Transfer
  • Beneficiary Verification
  • % Distribution Status
  • Member Verification
  • Nominee Abstract

AePDS Bihar gov in Online Portal Benefits

(1) इस AePDS Bihar gov in पोर्टल का सबसे ज्यादा लाभ हैं. की अब सभी राशनकार्ड धारकों का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया हैं. जिसे जरुरत पड़ने पर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

(2) अब online AePDS Bihar gov in Portal के माध्यम से कोई भी राशनकार्ड धारक अपने राशनकार्ड के नम्बर से ही अपने राशन से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता हैं.

(3) इस समय epos bihar gov in पोर्टल की ही देन हैं. की राशनकार्ड धारक को समय से राशन प्राप्त हो जा रहा हैं.

(4) अब कोई अन्य कार्डधारक किसी दुसरे का राशन को हेराफेरी करके नहीं ले सकता हैं.

(5) अब सरकारी राशन दुकानदारों को मनमानी नहीं चल सकती हैं. क्योंकि अब पोर्टल पर ही उस सरकारी राशन दुकान की पूरी जानकारी उपलब्ध होती हैं. जिसे ऑनलाइन कोई भी जाँच कर सकते हैं.

(6) इस योजना के तहत कोई भी अपना राशन एक देश एक राशनकार्ड योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपना आधार कार्ड के माध्यम से राशन ले सकता हैं.

AEPDS Bihar FAQ

प्रश्न 01 – AEPDS Bihar व्यवस्था के कौन – कौन से फायेदे हैं?

इस AEPDS Bihar व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य बिहार से सभी राशन दुकानों को डिजिटलाईज करना हैं. जिससे सिर्फ आधारकार्ड से ही आप अपने जिले के किसी भी सरकारी दुकान से सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री खरीद सकें.

प्रश्न 02 – जन वितरण प्रणाली बिहार में पोर्टेबिलिटी सिस्टम क्या हैं?

आप AE PDS Bihar योजना के अंतर्गत पोर्टेबिलिटी सिस्टम के दुवारा आप अपने जिले के किसी भी सरकारी दुकान से राशन रियायत दरों पर ले सकते हैं.

Conclusion

आपको इस पोस्ट में विस्तार से AE PDS Bihar (Aadhaar Enabled Public Distribution System) के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं. और आप अपना Aepds Bihar RC Details को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी जानकारी भी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

तितली के बारे में रोचक तथ्य
स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
भालू के बारे में रोचक जानकारी

आपको यह AEPDS Bihar पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment