भारतीय वायु सेना से जुड़े रोचक तथ्य
(1) 1932 में इंडियन एयर फ़ोर्स की शुरुयात हुई।
(2) भारतीय वायु सेना के पास Sukhoi Su-30 विमान है जो आसमान से जमीन पर मार करने वाला प्राथमिक लड़ाकू विमान है
(3) तेजस हिंदुस्तान का पहला स्वदेशी फाइटर प्लैन है जिसका लोहा दुनिया मान रही है। तेजस के पास 2300 किलोमीटर दूरी तय करने की क्षमता है
(4) भारतीय वायु सेना में मार्शल अर्जुन सिंह मात्र ऐसे ऑफिसर थे जिन्हें फाइव स्टार रैंक (5 Star Rank) दी गयी थी फाइव स्टार रैंक फ़ील्ड मार्शल के बराबर होती है।
(5) भारत में वायु सेना के लगभग 60 एयर बेस हैं जिन्हें 7 कमांड्स में बांटा गया है।
(6) वायु सेना के पास 170,000 जवान और लगभग 1350 लड़ाकू विभान भी हैं।
(7) अमेरिका, चीन, जापान और रूस ही भारत से आगे हैं।
(8) भारतीय वायु सेना संसार की चौथे स्थान पर सबसे बड़ी सेना है।
(9) भारत की आज़ादी से पूर्व वायु सेना को Royal Indian Air Force के नाम से जाना जाता था।
(10) भारतीय वायु सेना दिवस (India Air Force Day) हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है।
(11) भारतीय वायु सेना का मुख्यावलय नई दिल्लीi (New Delhi) में स्थित है
(12) सबसे पहली बार भारतीय वायु सेना में महिलाओं को 1990 में शामिल किया गया था
(13) भारतीय वायु सेना द्वारा चलाया गया “ऑपरेशन राहत” पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेशन था
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Air Force Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।