आँखों के बारे में रोचक बातें
(1) आख एक मिनट में 12 बार झपकती है।
(2) आखें दिमाग के बाद का सबसे जटिल अंग है।
(3) हम 80 प्रतिशत किसी चीज़ को देख कर सीखते हैं।
(4) गोल्डफिश मछली अपनी आखें नहीं बंद कर सकती क्योंकि उसकी पलकें नहीं होती।
(5) सुतुर्मुर्ग की आखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं।
(6) आखें खोलकर कभी नहीं छींक सकते।
(7) मधुमक्खी के पांच आखें होती है।
(8) लगभग 65 दिनों के बाद मनुष्य की भों बदल जाती है और नई आ जाती है।
(9) मनुष्य की आखें लगभग लाखों रंगों की पहचान कर सकती है।
(10) डॉल्फिन एक आँख बंद करके सोती है
(11) गिरगिट अपनी दोनों आँखों को एक साथ अलग अलग दिशा में घुमा सकता है
(12) अगर इंसान की आँख एक कैमरा होती तो उसकी क्षमता 576 मेगा pixal होती
(13) हम असल में केवल 3 ही रंग देख पाते है: नीला, लाल और हरा. बाकी सारे रंग इन्हीं तीनों को मिलाकर बनते है. इन तीनों की मदद से हम 1 करोड़ रंग पहचान लेते है.
(14) हमारा आधे से ज्यादा दिमाग आंखो को ही संभालने में लगा रहता है.
(15) नीली आँखो वाले लोग सूर्य की चमक दूसरों के मुकाबलें कम सह पाते है.
(16) नवजात 15 इंच की दूरी तक ही ठीक से देख पाता है.
(17) रोने पर आपकी नाक इसलिए बहती है क्योंकि आंसू नाक के रास्ते रिसने लगते है.
(18) कुत्तों को हरे और लाल रंग में अंतर नही पता लगता.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Amazing Facts Eyes in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।