Bear Information In Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आज हमलोग भालू से जुड़ीं रोचक बातें को जानेगें. भालू से संबंधित कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहें हैं. जिसे आप नहीं जानते होंगे. इसे जानकर आपको हैरानी होगी.
भालू को रीछ के नाम से भी जाना जाता हैं. इसका वैज्ञानिक नाम Ursidae हैं. विश्व में कुल भालू की 8 प्रजाति पाई जाती हैं. ध्रुवीय भालू जो मांसाहारी होते हैं. पांडा भालू सिर्फ बांस की टहनियां या पतियाँ खाते हैं. एवं अन्य 6 प्रजातियाँ सर्वहारी होती हैं.
अब आइए Interesting Facts about Bear in Hindi को पढ़ते हैं. इस Interesting Facts about Bear in Hindi को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.
भालू के बारे में रोचक जानकारी, Bear Information In Hindi
(1) सूर्य भालू सबसे छोटे भालू होते हैं इन्हें हनी भालू के नाम से भी जाना जाता है।
(2) भालुओं के सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ होती है यह कई किलोमीटर तक अपने शिकार को सूंघ सकते हैं।
(3) ध्रुवीय भालू का वजन 450 किलोग्राम तक होता है जबकि मादा भालू का वजन 150 -250 किलोग्राम तक होता है ।
(4) केवल ध्रुवीय भालू ही मांसाहारी होते हैं जबकि बाकी के सभी भालू सर्वाहारी होते हैं मतलब पौधे और मांस दोनों खाते हैं ।
(5) ध्रुवीय भालू 100 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से पानी में बिना रुके तैर सकते हैं।
(6) अमेरिका में 98 प्रतिशत भालू ग्रिज़ली भालू अलास्का में रहते हैं।
(7) ध्रुवीय भालू पानी में 7 फीट तक छलांग लगा सकता है।
(8) भालू पानी में 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से तैर सकते हैं।
(9) भालू के दिल की दड़कन की गति 40 प्रति मिनट होती है। परन्तु सो रहे भालू के दिल की दड़कन की गति 8 प्रति मिनट ही रह जाती है।
(10) जंगली भालू की उम्र 30 वर्ष तक होती है। लेकिन चिड़िया घर में इनकी उम्र 50 वर्ष होती हैं.
(11) भूरा भालू फ़िनलैंड का राष्ट्रीय जानवर है।
(12) ध्रुवीय भालू अंटार्कटिका पर नहीं पाए जाते हैं यह सिर्फ़ आर्कटिक पर ही पाए जाते हैं।
(13) ध्रुवीय भालू बर्फ़ पर अपने शिकार को 20 मील तक सूंघ सकते हैं।
(14) मौजूदा समय में भालुओं की 8 प्रजातियां पायी जाती हैं।
(15) भालू बड़ी आसानी से पेड़ों पर चढ़ सकते हैं।
(16) भूरा भालू जो ज्यादातर एशिया में पाया जाता है यह दुनिया का सबसे साधारण भालू है।
(17) भालुओं के अगले पैर के पंजे पिछले पंजों से बड़े होते हैं।
(18) भालू ज्यादातर गुफाओं में रहना पसंद करते हैं।
(19) भालू अकेला रहना पसंद करते हैं।
(20) भालू सबसे ज्यादा दिन में ही सक्रीय होते हैं. दक्षिण अमेरिकी भालू सिर्फ रात को ज्यादा सक्रीय होते हैं.
(21) ध्रुवीय भालू के शरीर पर एक इंच वर्ग में लगभग 10 हजार बाल होते हैं.
(22) संयुक्त रसिया पार्टी का चिन्ह भालू हैं. यह उनकी शक्ति और गौरव को दर्शाता हैं.
(23) भालू इन्सान की तरह अच्छी तरह सद देख सकते हैं. लेकिन इन्हें इन्सान से कम सुनाने की क्षमता होती हैं.
यह भी पढ़ें:-
राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें
स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
समय पर महान व्यक्तियों के सर्वश्रेष्ठ विचार
आपको यह भालू के बारे में रोचक जानकारी पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।