भारत का नाम इंडिया कैसे पड़ा. इतिहासकारों के अनुसार इंडिया शब्द की उत्पति सिंधु नदी (इंडस) से हुआ हैं. सिंधु नदी के अंग्रेजी नाम इंडस पर भारत का नाम इंडिया पड़ा. इंडस शब्द का उदय इंडस वैली से हुआ हैं. जो सिंधु नदी का नाम था. हमारी सभ्यता का नाम सिंधु घाटी था. जो सिंधु नदी के पास था.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Bharat ka Naam India Kaise Pada पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।