भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म कहां पर स्थित हैं. या भारत का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है. यह प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी अक्सर पूछा जाता हैं. दोस्तों भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कर्नाटक का हुबली रेलवे प्लेटफॉर्म हैं. जिसकी लम्बाई 1507 मीटर है. जो गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स एवं लिम्का बुक में भी दर्ज हैं. यह स्टेशन भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित हैं. हुबली रेलवे स्टेशन सिर्फ भारत का ही नहीं विश्व का सबसे सर्वाधिक लम्बा प्लेटफार्म हैं. हुबली रेलवे स्टेशन का पूरा नाम श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन हैं.
विश्व के 6 सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म
- हुबली रेलवे स्टेशन (कर्नाटक) – 1.50 किलोमीटर
- गोरखपुर रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश) – 1.34 किलोमीटर
- कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन (केरल) – 1.18 किलोमीटर
- खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) – 1.07 किलोमीटर
- स्टेट स्ट्रीट सेंटर सबवे स्टेशन (शिकागो, यूएसए) – 1. 06 किलोमीटर
- चेरिटन शटल टर्मिनल (लोकगीत, यूनाइटेड किंगडम) – 0.7 किलोमीटर
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Bharat Ka Sabse Lamba Platform पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और इसे अपने सोशल मिडिया पर Share कीजिएगा।