दोस्तों भारत देश का नाम भारत कैसे पड़ा. यह प्रश्न बहुत बार प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. बहुत लोगों का मानना हैं की कुरुवंश के राजा दुष्यंत और उनकी पत्नी शकुन्तला के पुत्र भरत के नाम पर ही देश का नाम भारत पड़ा. लेकिन इसके साक्ष्य नहीं मिलने से इस मन्यता को ज्यादा बल नही मिलता.
वायु पुराण के अनुसार त्रेता युग में स्वंयभू मनु के पौत्र और प्रियव्रत के पुत्र ने भरत खंड को बसाया था. लेकिन राजा प्रियव्रत को कोई पुत्र नहीं था. उन्होंने अपनी पुत्री के पुत्र अग्नींध्र को गोद ले लिया था. जिसका लड़का नाभि था. नाभि की पत्नी मेरु देवी से जो पुत्र पैदा हुआ. उसका नाम ऋषभ था. और ऋषभ के पुत्र का नाम भरत था इन्ही के नाम पर हमारे देश का नाम भारत वर्ष पड़ा.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Bharat Ke Naam Bharat Kaise Pada पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।