दोस्तों भारत के प्रथम राष्ट्रपति का क्या नाम हैं. यह प्रश्न हमेशा ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. तो इसका सही जवाब हैं. भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम डॉ. राजेन्द्र प्रसाद था.
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 में बिहार के सारण जिले के जीरादेई में हुआ था. इनके पूर्वज मूल रूप से कुआँगाँव, अमोढ़ा उत्तर प्रदेश के निवासी थे. इनके पिता महादेव सहाय संस्कृत और फारसी के विद्वान थे.
राजेन्द्र प्रसाद की स्कूल की शिक्षा छपरा के जिला स्कूल से हुई थी. राजेन्द्र प्रसाद की शादी 13 साल की ही उम्र में राजवंशी देवी से हो गई थी. राजेन्द्र प्रसाद ने 1902 में कोलकाता के प्रसिडेंसी कालेज में दाखिला लिया. वे 1934 – 1935 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में उन्हें जेल जाना पड़ा. वे एक वकील भी थे उन्होंने भारत के संबिधान के निर्माण में आपना योगदान दिया था. 1950 से 1962 तक वह भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहे. 1962 में ‘भारतरत्न’ ये सर्वोच्च भारतीय सम्मान उनको प्रदान किया गया। 28 फ़रवरी 1963 में उनका निधन हो गया.
भारत के राष्ट्रपति के नाम और उनके कार्यकाल
(1) ऱाजेन्द्र प्रसाद 1950 से 1962
(2) सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 से 1967
(3) जाकिर हुसैन 1967 से 1969
– वी.वी. गिरि (कार्यवाहक अध्यक्ष) 1969 से 1969
– मोहम्मद हिदायतुल्ला (कार्यवाहक अध्यक्ष) 1969 से 1969
(4) वी.वी. गिरि 1969 से 1974
(5) फखरुद्दीन अली अहमद 1974 से 1977
– बसप्पा दानप्पा जट्टी (कार्यवाहक अध्यक्ष) 1977 से 1977
(6) नीलम संजीव रेड्डी 1977 से 1982
(7) ज्ञानी जेल सिंह 1982 से 1987
(8) आर.वेंकटरमन 1987 से 1992
(9) शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997
(10) के.आर. नारायणन 1997 से 2002
(11) एपीजे अब्दुल कलाम 2002 से 2007
(12) प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012
(13) प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017
(14) राम नाथ कोविंद 2017 से 2022
(15) द्रौपदी मुर्मू 2022 से वर्तमान तक
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Bharat Ke Pratham Rastrapati Ka Naam पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।