भारत की सबसे बड़ी नदी का नाम क्या हैं. तो दोस्तों हम आपको बता दें की भारत की सबसे बड़ी नदी का नाम सिंधु नदी हैं. इस नदी की कुल लम्बाई 2880 किलोमीटर हैं. यह नदी भारत की ही नहीं एशिया की भी सबसे बड़ी नदी हैं.
सिंधु नदी का उद्गम स्थल तिब्बत के मानसरोवर के निकट सीन-का-बाब नामक जलधारा माना जाता हैं. यह नदी तिब्बत पठार की चौड़ी घाटी से होकर कश्मीर होते हुए दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बहती हुई, कराची के दक्षिण में अरब सागर में गिरती हैं.
भारत का नाम इंडिया इसी नदी के नाम पर रखा गया था. सिन्धु नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ झेलम, रावी, चिनाव, सतजुल एवं व्यास नदी हैं.
आपको यह Bharat ki Sabse Badi Nadi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Bharat ki Sabse Badi Nadi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।