पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी
(1) तीतर पक्षी अपना घोंसला जमीन पर ही बनाता हैं
(2) दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड हैं
(3) बतख पक्षी अपना बिना सिर घुमाये पीछे की तरफ भी देख सकता हैं
(4) एशिया महांदीप को पक्षियों का महांदीप माना गया है।
(5) कोयल आपना घोंसला कभी नहीं बनाती हैं.
(6) 12 नवम्बर को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है ।
(7) कबूतर (Pigeon) को शांति का प्रतीक माना जाता है ।
(8) मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है यो अपने पंख फैलाकर आकर्षक नृत्य करता है ।
(9) सबसे ज्यादा दुनिया में पाया जाने वाला पक्षी मुर्गा हैं
(10) शुतुरमुर्ग पक्षी की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है ।
(11) पक्षियों के दांत नहीं होते वह अपना भोजन चोंच से ही खाते हैं.
(12) शुतुरमुर्ग पक्षी घोड़े से भी ज्यादा तेज दौड़ सकता हैं.
(13) दुनिया में अभी तक पक्षियों के 9000 प्रजातियां पाई गई हैं. और इंडिया में १२०० प्रजातियां पाई जाती हैं.
(14) पेंगुइन एक ऐसा पक्षी है यो तैरते समय पंखों का इस्तेमाल करता है।
(15) उल्लू एकमात्र एक ऐसा पक्षी है जो नीला रंग पहचान सकता है।
(16) दुनिया में तोतों की 350 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
(17) शुतुरमुर्ग संसार का सबसे बड़ा पक्षी है जिसका वजन 150 किलोग्राम से भी अधिक होता है। इसका अंडा भी सबसे बड़ा होता है.
(18) चील पक्षी आग और धुंआ को देखकर आकर्षित होता है।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Birds Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।