चेन्नई भारत के दक्षिण में स्थित तमिलनाडु की राजधानी हैं. चेन्नई का पुराना नाम क्या हैं. इसका सही जवाब हैं. चेन्नई का पुराना नाम मद्रास था. 1996 में तमिलनाडु सरकार ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया. मद्रास प्रेसिडेंसी की स्थापना 18वीं शताब्दी के अंत में की गई थी जिसकी राजधानी मद्रास थी।
चेन्नई बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित तमिलनाडु का एक शहर हैं. यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बंदरगाह हैं. और पांचवा सबसे बड़ा शहर हैं. जनसंख्या के अधार पर चेन्नई दुनिया का 36 वाँ सबसे बड़ा शहर हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Chennai Ka Purana Naam Kya Hai पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।