चीन के बारे में रोचक तथ्य
(1) चाइना में शाम को सात बजे ज्यादा चीनी लोग एक ही टेलीविज़न चैनल देखते हैं.
(2) संसार में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण का कारण चीन हैं चाइना 29 प्रतिशत वायु प्रदूषण का कारण हैं.
(3) चाइना के शंघाई शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानूनी हैं.
(4) सबसे पहले चीन में ही तीर – कमान का प्रयोग किया गया था.
(5) चाइना में ज्यादातर लोगों का पसंदीदा शौक टिकटें इक्ट्टठी करना है.
(6) दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में हैं
(7) चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते हैं.
(8) 2011 से 2013 के बीच चीन ने इतने सीमेंट का इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका ने पूरी 20वीं सेन्चुरी में नहीं किया.
(9) चीन में ब्रा स्टड़ीज में भी डिग्री मिलती हैं.
(10) जितना पुरे विश्व में सूअर की संख्या हैं उसका आधा अकेले China में हैं.
(11) 1973 में, चीन ने 1 करोड़ महिलाओं को Population boost करने के लिए अमेरिका को देने का प्रस्ताव रखा था.
(12) 1400 साल पहले, दुनिया की पहली पेपर मनी China में बनाई गई थी.
(13) चाइना में बिज़नेस शुरू करना काफी आसन हैं यहाँ बिज़नेस शुरू करने में सिर्फ 38 दिन का समय लगता हैं.
(14) China में Internet की लत से परेशान लोगो के इलाज के लिए कैंप भी हैं.
(15) China में, वर्ष 2009 से ही Facebook, Twitter और The Newyork Times बंद हैं.
(16) चाइना में खुदखुशी की बहुत ज्यादा घटनाएं होती हैं
(17) दूसरे देशों में पढ़ाई करने गए 10 चीनी छात्रों में से 7 कभी वापस नहीं लौटेते हैं.
(18) China में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग हैं.
(19) China में एक लड़के ने सिर्फ iPad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.
(20) आपको दुनिया के किसी भी कोने में जायंट पांडा नजर आए तो आंख मूंदकर यकीन कर लेना की इस पर चीन का अधिकार हैं.
(21) China में अमीर लोग अपने बदले दूसरो को ज़ेल भेज सकते हैं.
(22) 2010 में, चीन की शंघाई सिटी में 100 km लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा था. यह जाम 12 दिनो तक रहा.
(23) बिजिंग में इतना प्रदुषण हैं की वाहा सांस लेने से 21 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान करता हैं.
(24) चाइना (China) संसारभर में सबसे अधिक जनसंख्या बाला देश है।
(25) China में हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.
(26) China में लड़को के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं.
(27) चीन में सैनिको को ट्रेनिंग के समय यूनिफार्म के कॉलर में पिन लगा दी जाती हैं जिससे वह गर्दन ऊपर ही रख सके.
(28) टेबल टेनिस चाइना का राष्ट्रीय खेल है।
(29) चीन (China) में दुनिया की सबसे लम्बी दीवार है। चीन में इसे ‘वान ली छांग छंग‘ कहा जाता है।
(30) चीन दुनिया का सबसे निर्यात करने वाला देश है ।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह China Facts in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।