दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी का एक हिस्सा बन गया हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं. की कंप्यूटर की खोज किसने की थी. तो हम आपको बता दें की कंप्यूटर का अविष्कारक Charles Babbage को माना जाता हैं. सबसे पहले Charles Babbage ने ही programmable computer का डिज़ाइन तैयार किया था. 1822 में इन्होने “डिफरेंशिअल इंजन” नाम का मैकेनिकल कंप्यूटर का अविष्कार किया था.
कंप्यूटर का अविष्कारक Charles Babbage को माना जाता हैं.
1938 में United States Navy ने इलेक्ट्रो मैकेनिकल कंप्यूटर बनाया था. जिसका नाम Torpedo Data Computer था. 1939 में Konrad Zuse ने Z2 कंप्यूटर बनाया जिसमे वैक्यूम ट्यूब्स का इस्तेमाल किया गया. शुरूआती दौर में कंप्यूटर का आकार बहुत ही बड़ा था. विश्व का पहला Desktop Personal कंप्यूटर Italian Company Olivetti ने 1964 में बनाया था. जिसकी कीमत उस समय 3200 डॉलर था.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Computer ki Khoj Kisne ki Thi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और इसे अपने सोशल मिडिया पर Share कीजिएगा।