कौवों से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य
(1) कौवा चेहरा पहचानने में माहिर होते हैं और वो शक्ल को काफी समय तक याद रखते हैं
(2) नर और मादा कौए दोनों मिलकर अपने बच्चों को पालते हैं
(3) कौवा पूरा जीवन केवल एक ही मादा कौए के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते हैं
(4) कौवा सर्वाहारी होते हैं
(5) कौए को हमारे पुराणों में स्वर्ग का सबसे निकटतम पक्षी माना गया है
(6) घर की मुंडेर पर कौआ काँउ-काँउ करे तो मेहमान के आने का संदेश देता है
(7) श्राद के महीने में कौवा की पूजा की जाती है
(8) दुनिया का सबसे छोटा कौआ मैक्सिको में पाया गया जिसका वजन मात्र 40 ग्राम था
(9) कौवा का वैज्ञानिक नाम है – कर्वस ब्राच्यरहैनचोस (Corvus brachyrhynchos)
(10) अंटार्कटिका को छोड़कर कौवा आपको दुनिया में हर जगह मिल जायेंगे
(11) कौवा की दिमाग की संरचना इंसानों से मिलती जुलती है
(12) कौवा का मस्तिष्क काफी विकसित होता है
(13) आकाश में उड़ने वाले पक्षियों में कौवा सबसे ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है
(14) जब मादा कौवा अंडे देती है तो नर कौवा इनकी देखभाल करता है।
(15) भारत में कौए की छ: प्रजातियां पायी जाती हैं।
(16) इन की उम्र 10 से 15 वषों तक होती है
(17) कौए (Crows) ज्यादातर झुंडों और पेड़ों पर रहना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Crow Bird Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।