वर्तमान आकड़ों के अनुसार दुनिया की आबादी 762 करोड़ हैं. एक अनुमान के अनुसार सन 2100 तक दुनिया की आबादी 11 अरब को पार कर जायगी. वर्तमान में चीन दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं. चीन की आबादी वर्तमान समय में लगभग 1,37,07,93,000 हैं. चीन की जनसंख्या दुनिया के कुल जनसंख्या का 18.54 प्रतिशत हैं. चीन की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या शहरों में रहती हैं.
जनसंख्या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा देश “चीन” हैं.
चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरी सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश हैं. आने वाले 10 सालों में हमारे देश की भी जनसंख्या के मामले में विश्व नंबर 1 पर होगा।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Duniya Ka Sabse Bada Jansankhya Wala Desh पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।