100+ फलों के नाम, Fruits Name in Hindi and English

Fruits Name in Hindi and English – यहाँ पर आपको इस पोस्ट में 100 फलों के नाम अंग्रेजी में और हिंदी में उनके फोटो के साथ दिए गए हैं. जिससे आप सभी Falon Ke Naam को आसानी से पहचान सके. छोटे बच्चों को स्कूलों में भी अक्सर Fruits Name English to Hindi में लिखने को दिया जाता हैं.

फल खाने में स्वादिष्ट तो लगते हैं. और यह हमारे सेहत (Health) के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. फलों में अनेकों प्रकार की विटामिन और पोषक तत्व पाया जाता हैं. जो हमारे शरीर को बिमारियों से लड़ने में मदद करता हैं. इसलिए हमलोगों को रोज फलों का सेवन करना चाहिए. इससे हम हमेशा स्वस्थ (Healthy) रह सकते हैं.

बहुत से लोगों को तो सभी फलों के बारे में पता ही नहीं होगा. वह 10 – 15 फलों के नाम जानते हैं. उसके बाद उन्हें Falon Ka Naam याद नहीं होता हैं. यहाँ पर 116 Fruits Name English to Hindi में उनके फोटो (Photo) के साथ दिया गया हैं. कौन से फल में कौन – कौन विटामिन पोषक तत्व पाया जाता हैं. उसको खाने से हमें क्या लाभ मिलेगा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं.

अब आइए फलों के नाम को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह Fruits Name in Hindi and English में पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Falon Ke Naam को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

राशियों के नाम
Name of Planets in Hindi

Fruits Name in Hindi and English

100+ फलों के नाम, Fruits Name in Hindi and English

S. No. Fruits Name in Hindi Fruits Name in English Image
1 सेब Apple Apple
2 केला Banana Banana
3 आम Mango mango
4 नारियल Coconut Coconut
5 संतरा Orange Orange
6 अमरुद Guava guava
7 पपीता Papaya Papaya
8 अनानास Ananas Pineapple
9 निम्बू Lemon Lemon
10 बादाम Almond Almond
11 तरबूज Watermelon Watermelon
12. खुबानी Apricots Apricots
13 चेरी / ग्लास मेवा Cherry Cherry
14. अंगूर Grapes Grapes
15 सरीफा Custard Apple Custard Apple
16 कटहल Jackfruit Jackfruit
17 बेल Wood Apple Wood Apple
18 मक्खन फल Avocado avocado fruit
19 खजूर Date / Date Palm Date
20 लीची Lychee Lychee
21 नाशपाती Pear Pear
22 अनार Pomegranate Pomegranate
23 अंजीर Fig Fig
24 असरोल चेरी Acerola Cherry Acerola Cherry
25 करावंद Acai Berry Fruits Acai Berry fruits
26 फालसेब Black Currant Fruits Black Currant
27 काली अंची Black Berry Fruit Black Berry
28 नील बदरी Blue Berry Blue Berry
29 विलायती फल Bread Fruit Bread Fruit
30 खरबूजा Cantaloupe Cantaloupe
31 जंगली सेब Crab Apple Crab Apple
32 करोंदा Cranberry Cranberry
33 ड्युरियन फल Durian Fruit Durian Fruit
34 ड्रैगन फ्रूट / पिताया Dragon Fruit Dragonfruit
35 एग फ्रूट, अंडा फल EGG FRUIT / CANISTEL EGG FRUIT
36 फैजोआ Feijoa Feijoa
37 करौंदा Gooseberry Gooseberry
38 चकोतरा Grapefruit Grapefruit
39 गोजी बेरी Goji Berry Goji Berry
40 रसभरी Cap Gooseberry Cap Gooseberry
41 अमृत खरबूज Honeydew Melon Honeydew Melon
42 खरक Hackberry Hackberry
43 आमला / आंवला Indian Gooseberry Indian Gooseberry
44 आलू बुखारा Prune Prune
45 जावा सेब Java Apple Java Apple
46 जामुन Jambolan / Java Plum जामुन
47 बेर Jujube Jujube
48 जाबोटिकाब Jabuticaba Jaboticaba
49 मिश्रीकंद / केसौर Jicama Jicama
50 जलेबी, जंगल जलेबी Jungle Jalebi Jungle Jalebi
51 कीवी फल / कीवी Kiwi Fruit Kiwi Fruit
52 कमकुआट Kumquat Kumquat
53 मौसंबी Sweet Lemon Sweet Lime
54 काफ़िर लाइम Kaffir Lime Kaffir Lime
55 किवानो Horned Melon Horned Melon
56 निम्बू Lemon / Lime Lemon
57 लोकाट, जापानीज बेर Loquat Loquat
58 लोंगन / पिचु Longan Longan
59 मंडारिन संतरा / किन्नू Mandarin Orange किन्नू
60 मैंगोस्टीन फल Mangosteen Mangosteen
61 शहतूत Mulberry Mulberry
62 मलै जामुन / मलय सेब Malay Apple Malay Apple
63 माल्टा Malta Malta
64 बकुल Mimusops Elengi Mimusops Elengi
65 साधू फल Monk Fruit Monk Fruit
66 रसभरी Makoy Makoy
67 चमत्कारी फल Miracle Fruit Miracle Fruit
68 बरहर Monkey Fruit / Lakoocha Lakoocha
69 नैन्स फल Nance Fruit Nance Fruit
70 नाशी नाशपाती Nashi Pear Nashi Pear
71 जैतून Olive Olive
72 कृष्णा फल Passion Fruit Passion Fruit
73 पीच / आडू Peach Peach
74 बेर Plum Plum
75 चकोतरा Pummelo / Pomelo Pummelo Pomelo
76 पितंगा / ब्राजीलियन चेरी Pitanga fruits Pitanga fruits
77. तेंदू फल / तेंदू / खुरमा Persimmon Persimmon
78 ताड़ का फल Palm Fruit Palm Fruit
79 पाइनबेरी Pineberry Pineberry
80 शीफल Quince Quince
81 रसबेरी, रस्पबेरी Raspberries Raspberries
82 रोज एप्पल, सफ़ेद जामुन Rose Apple Rose Apple
83 रामबुटान Rambutan Rambutan
84 स्ट्रॉबेरी Strawberry Strawberry
85 चीकू Sapota Sapota
86 कमरख STAR FRUIT / CARAMBOLA STAR FRUIT
87 सीताफल, हनुमानफल Soursop Soursop
88 सलक Salak, Snake Fruit Fruits Salak
89 सत्सुमा Satsuma Fruits Satsuma Fruits
90 सितारा सेब Star Apple Star Apple
91 इमली Tamarind Tamarind
92 कीनू Tangerine Tangerine
93 टमाटर Tomato Tomato
94 खट्टा लाल चेरी Tart Cherry Tart Cherry
95 उग्नी Ugni Ugni
96 उगली फल Ugli Fruit Ugli Fruit
97 वोया वंगा , स्पेनिश इमली Voavanga Fruits Voavanga Fruits
98 सिंघाड़ा / पानी सिंघाड़ा Water Chestnut Water Chestnut
99 सफ़ेद शहतूत White Mulberry White Mulberry
100 दारुहल्दी Barberry Barberry
101 काजू Cashews Nuts Cashews Nuts
102 मकाडेमिया नट्स Macadamia Nuts Macadamia Nuts
103 पिस्ता Pistachio Pistachio
104 लाल केला Red Banana Red Banana
105 गन्ना Sugar cane Sugar cane
106 एल्डरबेरी Elderberry Elderberry
107 क्लाउड बेरी Cloud Berry Cloud Berry
108 झर बेर Damson Damson
109 गोजी बेरी Goji Berry Goji Berry
110 हकल बेरी Huckle Berry Huckle Berry
111 सूरीनाम चेरी Surinam Cherry Surinam Cherry
112 टमारिलो Tamarillo Tamarillo
113 शकरकंद Sweet Potato Sweet Potato
114 कदम्ब फल Kadamba Fruit Kadamba Fruit
115 सतसुमा Satsuma Satsuma
116 कैथा Elephant Apple Elephant Apple
117 मकोय Black Nightshade Black Nightshade
118 कांटेदार नाशपाती Prickly Pear Prickly Pear

फलों के बारे में जानकारी 

(1.) सेव (Apple) – यह मीठा और बहुत ही स्वादिष्ट फल हैं. इसका रंग लाल और हरा होता हैं. सेव (Apple) का वैज्ञानिक नाम Melus Domestica हैं. इस फल में विटामिन बी, सी पाए जाते हैं. सेव में और भी अनेक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो आखों के रोग, ह्र्दय और किडनी रोग के काफी लाभदायक होते हैं.

(2.) केला (Banana) – इस फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, बी–6, सी, लोहा मैग्नेशियम, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, ग्लूकोज, और अनेकों पोषक तत्व पाया जाता हैं.

(3.) अमरुद (Guava) – यह बहुत ही स्वादिष्ट फल होता हैं. इस फल में विटामिन बी, सी, के, मैग्नेशियम, फास्फोरस, सोडियम, प्रोटीन, कैल्सियम वसा, कार्बोहाइड्रेट, लोहा आदि पोषक तत्व प्रचुर मात्र में पाया जाता हैं.

(4.) अंगूर (Grapes) – इस फल में माँ के दूध के समान विटामिन्स (Vitamins) और पोषक तत्व पाया जाता हैं. जैसे – फास्फोरस, मैग्नेशियम, सोडियम, जस्ता, प्रोटीन, शर्करा, कैल्सियम, विटामिन के, सी बी–6 बी-12 एवं अनेकों पोषक तत्व पाया जाता हैं.

(5.) चीकू (Sapota/ Naseberry) – इस फल में वसा, लौह, फास्फोरस, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन बी, सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(6.) संतरा (Orange) – इस फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन (Vitamins) और पोषक तत्व पाया जाता हैं. जैसे – लोहा, जस्ता, पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्सियम, विटामिन्स सी आदि पाया जाता हैं.

(7.) अनार (Pomegranate) – यह एक छोटे दाने वाला फल हैं. इस फल फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन और पोषक तत्व पाया जाता हैं. जैसे – फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि.

(8.) जामुन (Blackberry) – इस फल का वैज्ञानिक नाम (Scientific Name) Syzygium Cumini हैं. इस फल में फ्रक्टोज एवं ग्लूकोज की पर्याप्त मात्रा में पाया जाता हैं.

(9.) नारियल (Coconut) – इस फल को भारत में भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता हैं. यह फल उपर से काफी कठोर होता हैं. इसके अन्दर सफ़ेद फल होता हैं. इस फल से तेल भी निकाला जाता हैं.

(10.) खजूर (Date) – यह फल खाने में काफी मीठा होता हैं. इस फल में कैल्सियम और प्रोटीन पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इसका पेड़ नारियल के पेड़ जैसा ही होता हैं.

(11.) लीची (Lychee/ Litchi) – यह छोटा सा गुलाबी रंग का फल होता हैं. इसमें वसा, मैग्नेशियम, फास्फोरस, कैल्सियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(12.) खरबूजा (Musk Melon) – इस फल को खाने से शरीर में कम हुई पानी की मात्रा को यह पूरा करता हैं. इसमें Carbohydrate, प्रोटीन, फास्फोरस, सोडियम, कैल्सियम, विटामिन (Vitamins) ए और सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(13.) तरबूज (Water Melon) – यह फल पानी का स्रोत माना जाता हैं. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम, शर्करा, विटामिन सी पाया जाता हैं.

(14.) पपीता (Papaya) – यह फल पेट की सभी बिमारियों को दूर करता हैं. इसे आयुर्वेद की दवाईयों को तैयार करने में भी इस्तेमाल किया जाता हैं. इसमें अनेकों पोषक तत्व पाया जाता हैं.

(15.) नाशपाती (Pear) – यह फल सेव की ही एक दूसरी प्रजाति हैं. इसमें प्रचुर मात्रा में शर्करा (sugar) पाया जाता हैं.

(16.) अनानास (Pineapple) – इस फल को खाने से शरीर (body) से विषैले (toxic) पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसमें पोषक तत्व भी पाया जाता हैं.

(17.) आलू बुखारा (Plum) – इस फल को खाने से पेट का कब्ज दूर होता हैं. यह फल का अफगानिस्तान में ज्यादा पैदवार होता हैं.

(18.) मौसमी (Sweet Lime) – यह निम्बू प्रजाति का फल हैं. दिखने में संतरे के जैसा होता हैं. इसके जूस के सेवन से शरीर की कमजोरियां दूर होती हैं.

(19.) इमली (Tamarind) – इस फल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चटनी (sauce) बनाने के लिए किया जाता हैं. इससे आयुर्वेद की दवाइयां भी तैयार की जाती हैं.

(20.) खूबानी (Apricot) – यह फल आडू के नाम से भी प्रशिद हैं. इसमें विटामिन ए की मात्रा पाई जाती हैं.

(21.) रसबेरी (Raspberry) – इस फल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चोकलेट बनाने में किया जाता हैं.

(22.) नींबू (Lemon) – इस फल में प्रचुर मात्रा में तांबा, मैग्नेशियम, सोडियम, क्लोरिन, प्रोटीन, फास्फोरस, पोटेशियम, एवं विटामिन ए, बी और सी पाई जाती हैं.

(23.) ब्लूबेरी/ नीलबदरी (Blueberry) – इस फल को खाने से यह ब्लडप्रेशर और मधुमेह जैसी बिमारियों को ठीक करने में मदद करता हैं. यह मधुमेह, ब्लडप्रेशर को कम करता हैं.

(24.) आड़ू/ सतालू (Peach/ Nectarine) – इस फल में वसा, पोटेशियम, प्रोटीन, विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(25.) अंजीर (Fig) – इसमें कैल्सियम, विटामिन (Vitamins) ए, सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं.

(26.) सीताफल (Custard Apple) – इस फल को खाने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढती हैं. इस फल में कॉपर, पोटेशियम, फाइबर, मैग्नेशियम पाया जाता हैं.

Fruits Name in Hindi and English FAQ

प्रश्न 01 – शुष्क फल कितने प्रकार के होते हैं?

शुष्क फल नौ प्रकार के होते हैं.

कैरियोप्सिस (Caryopsis) – धान, जौ, मक्का, गेहूँ आदि.

सिप्सेला (Cypsella) – सूर्यमुखी, गेंदा, आदि.

नट (Nut) – लीची, सिंघारा, काजू आदि.

प्रश्न 02 – सेव को आभासी फल क्यों कहते हैं?

इस फल का विकाश पुष्पसान से होता हैं. जिसकी वजह से इसे आभासी फल (false fruit) कहा जाता हैं.

प्रश्न 03 – सच्चा फल कौन – कौन हैं?

सच्चा फल में चेरी, आड़ू, आम आदि शामिल हैं.

प्रश्न 04 – दुनिया का सबसे ज्यादा कड़वा फल कौन हैं?

दुनिया में पाए जाने वाले फलों में सबसे ज्यदा कडवा फल फ्रूट मोजो हैं.

सारांश

इस पोस्ट में फलों के नाम एवं उसके महत्व के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं. यहाँ पर सभी फलों के नाम उनके फोटो के साथ हिंदी और इंग्लिश में दी गई हैं. और उन सभी फलों के खाने से हमें कौन – कौन से विटामिन और पोषक तत्व मिलते हैं. उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

उत्तर प्रदेश आरटीओ कोड
पक्षियों के नाम
रंगों के नाम
इंद्रधनुष के रंग
मसालों के नाम, Spices Name in Hindi
भारतीय आभूषणों के नाम

आपको यह फलों के नाम, Fruits Name in Hindi and English पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment