दोस्तों क्या आप जानते हैं की GSM का फुल फॉर्म क्या होता हैं. GSM का आज के समय में प्रत्येक आदमी सिम के रूप में इस्तेमाल करता हैं.
GSM Ka Full Form – Global Syatem for Mobile Communication होता है। इसका हिंदी में फुल फॉर्म वैश्विक मोबाइल संचार प्रणाली” होता है। इस नेटवर्क का सबसे पहला इस्तेमाल 1991 में किया गया था. आज लगभग 3 अरब से ज्यादा लोग इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं.
GSM फोन एक Digital Cellular Technology हैं. जो Mobile Voice और Data Service को Transmit या भेजने के लिए होता हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह GSM Ka Full Form in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।