हनुमानजी के उपासना मात्र करने से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. हनुमानजी के पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार को श्रेस्ठ माना जाता हैं.
इसके आलावा यदि आप प्रतिदिन हनुमानजी के 12 चमत्कारी नाम का जाप करते हैं. तो आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं. और जीवन के सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं.
हनुमान जी के 12 नाम मंत्र
1. ॐ हनुमान।
2. ॐ अंजनीसुत।
3. ॐ वायुपुत्र।
4. ॐ महाबल।
5. ॐ रामेष्ठ।
6. ॐ फाल्गुण सखा।
7. ॐ पिंगाक्ष।
8. ॐ अमित विक्रम।
9. ॐ उदधिक्रमण।
10. ॐ सीता शोक विनाशन।
11. ॐ लक्ष्मण प्राणदाता।
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा।
हनुमान जी के 12 नाम मंत्र फायदे
- सुबह में हनुमान जी के 12 नाम मंत्र का जाप करने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता हैं.
- 12 नामों को निरंतर जाप करने से हनुमानजी दशों दिशाओं एवं आकाश – पाताल की सभी मुसीबतों से रक्षा करते हैं.
- जो व्यक्ति इस हनुमान जी के 12 नाम मंत्र को दोपहर के समय जाप करता हैं. वह धनवान होता हैं.
- रात्रि के समय इस मन्त्र का जाप करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती हैं.