श्री हनुमान जी के अद्भूत चमत्कारी मंत्र

हिंदू धर्म में मन्त्रों का बहुत ही ज्यादा महत्व हैं. शास्त्रों के अनुसार मन्त्रों के अधीन देवता होते हैं. हमारे धर्म में जिनते भी देवता हैं. उन सभी के अलग – अलग मन्त्र हैं.

यहाँ पर आपको श्री हनुमान जी के अद्भूत चमत्कारी मंत्र दिए गए हैं. जिसके जाप से कष्ट, भय, संकट और सभी प्रकार की नकरात्मक शक्तियों का नाश हो जाता हैं. इन सभी मन्त्रों का जाप शुद्ध होकर सही विधि से करना चाहिए.

श्री हनुमान जी के अद्भूत चमत्कारी मंत्र

श्री हनुमान जी के अद्भूत चमत्कारी मंत्र

1. भय निवारण के लिए

अंजनीगर्भसम्भूताय कपीन्द्र सचिवोत्तम रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमान रक्ष रक्ष सर्वदा ।।

2. भूत-प्रेत आदि के निवारण के लिए

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय पंचवदनाय दक्षिण मुखे
कराल बदनाय नारसिंहाय सकल भूत प्रेत दमनाय रामदूताय स्वाहा ।

3. सर्व मनोरथ सिद्धि मंत्र

अंजनी के नन्द दुखः दण्ड को दूर करो सुमित को टेर पूजूं
तेरे भुज दण्ड प्रचंड त्रिलोक में रखियो लाज मरियाद मेरी
श्री रामचन्द्र वीर हनुमान शरण में तेरी

4. हनुमान स्तुति मंत्र

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम् दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम् रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

5. द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र :

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

6. मनोकामना पूर्ण मन्त्र

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

7. शत्रुओ और रोगों पर विजय पाने के लिए

ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

8. संकट दूर करने का हनुमान मंत्र

ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

9. कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र :

ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

यह भी पढ़ें:-

पंचमुख हनुमान कवच हनुमान जी के 12 नाम मंत्र श्री मारुती स्तोत्र
हनुमान बीज मंत्र सुन्दरकाण्ड पाठ संकट मोचन हनुमान अष्टक
हनुमान गायत्री मंत्र हनुमान बाहुक हिंदी अर्थ सहित हनुमान जी की आरती
हनुमान जी की पूजा सामग्री हनुमान बाहुक पाठ हिंदी में हनुमान चालीसा अर्थ सहित
श्री हनुमान जी के अद्भूत चमत्कारी मंत्र बजरंग बाण हिंदी अर्थ सहित बजरंग बाण पाठ

Leave a Comment