हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे. यह प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. हम आपको बता दे की इस प्रश्न का सही जवाब हैं. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल का नाम धर्मवीरा था. 1 नवम्बर 1966 से 14 सितम्बर 1967 तक इनका हरियाणा के राज्यपाल के पद का कार्यकाल था.
धर्मवीर जी का जन्म 20 जनवरी 1906 को उत्तरप्रदेश के विजनौर जिला में हुआ था. इनकी शिक्षा इलहाबाद से हुई फिर के उच्च शिक्षा के लिए लंदन चले गए.
धर्मवीरा जी भारत के पंजाब, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के भी राज्यपाल रह चुके हैं. यह भारत के पूर्व केविनेट सचिव के पद पर भी रह चुके हैं. धर्मवीर जी की शादी दयावती गंगा से 1932 में हुई थी.
1999 धर्मवीर जी को पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनका निधन 16 सितम्बर 2000 को हो गया था.
वर्तमान में 2019 में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य हैं. इन्होंने 22 अगस्त 2018 को हरियाणा के राज्यपाल के पद को ग्रहण किया था. और अभी तक इस पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Haryana Ke Pahle Governor Koun The पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।