घोड़ो के बारे में 25 रोचक तथ्य
(1) घोड़ा बिना रुके लगातार कई घंटो तक दौड़ सकता हैं.
(2) घोड़ा शाकाहारी होता हैं.
(3) अरबी घोड़े का सेना में ज्यादा इस्तेमाल होता हैं.
(4) घोड़ा अपने मालिक को कभी नहीं भूलता हैं यह बहुत ही वफादार जानवर हैं.
(5) घोड़ा जब बैठता हैं तब ज्यादा उर्जा खपत होती हैं खड़े होने की अपेक्षा.
(6) घोड़ा लगभग 5000 सालों से पालतू जानवर हैं।
(7) एक सर्वे के मुताबिक दुनिया में ६ करोड़ घोड़े हैं.
(8) अफ्रीका के जंगलों में आज भी बहुत सारे घोड़े झुंडों में पाए जाते हैं।
(9) घोड़े की आखें बड़ी होती हैं जमीन पर रहने वाले और जानवरों के मुकाबले.
(10) दुनिया में 300 प्रकार की नस्लें के घोड़े पाए जाते हैं.
(11) घोड़े की उम्र लगभग ३० साल तक होती हैं.
(12) शालिहोत्र घोड़े पर लिखी पहली किताब हैं जो महाभारत के समय ही लिखी गई थी
(13) दूसरो घोड़ो की बजाय अरबी घोड़ो की पसली में एक हड्डी कम होती है।
(14) प्रथम विश्वयुद्ध में 8 करोड़ घोड़े मारे गए थे
(15) घोड़े केवल नाक से साँस लेते है मुँह से नही.
(16) एक घोड़ा एक सरपट दौड़ में लगभग 746 वाट बिजली उत्पन्न कर सकता है.
(17) एक घोड़ा एक बार में अधिकतम 14.9 हॉर्स पावर की ऊर्जा का उत्पादन कर सकता है.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Horse Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।