स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य, Independence Day Facts in Hindi

Independence Day Facts in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आज हमलोग स्वतंत्रता दिवस से जुड़ीं रोचक बातें को जानेगें. स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहें हैं. जिसे आप नहीं जानते होंगे. इसे जानकर आपको हैरानी होगी.

भारत सैकड़ों साल गुलाम रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. आज हमलोग स्वतंत्र भारत में जी रहें हैं. इस आजादी की लड़ाई में भारत के कई सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया हैं. तब जाकर हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था.

अब आइए Interesting facts about Independence Day in Hindi को पढ़ते हैं. इस Independence Day Facts से जुड़ीं रोचक तथ्य को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य, Independence Day Facts in Hindi

Independence Day Facts in Hindi

(1) नेहरू जी ने देश के लोगों के लिए ट्रस्ट विद डेस्टिनी नाम का भाषण दिया था 14 अगस्त की आधी रात को जिसे भारत के सभी लोगों ने सुना सिवाए गांधी जी के।

(2) आज़ादी का पहला बलिदान सन 1857 की क्रान्ति में हुआ था।

(3) 15 अगस्त 1982 को भारत में टीवी पर रंगीन प्रसारण किया गया था।

(4) 15 अगस्त 1972 को डाक पिन की शुरुआत की गयी थी।

(5) भारत के अंतिम वायसराय लार्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त 1947 को भारत की आज़ादी का दिन घोषित किया था।

(6) बंटवारे के समय भारत की संख्या 40 करोड़ के आसपास थी. इस बटवारे में करीब 20 करोड़ लोग विस्थापित हुए थे।

(7) भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा 15 August तक नही थी। यह 17 August को रेडक्लिफ लाइन के रूप में खींची गई।

(8) हर वर्ष 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पे झंडा फ़हराते हैं किन्तु 15 अगस्त 1947 को झंडा इस दिन फहराने के वजाय 16 अगस्त को फ़हराया गया था।

(9) प्रथम वार तिरंगा 15 August को नहीं बल्कि 7 अगस्त 1906 को फ़हराया गया था।

(10) जब भारत आज़ाद हुआ तो उस वक्त उसका अपना कोई राष्ट्रगान नहीं था सन 1950 में जन गण मन को राष्ट्रीय गान घोषित किया गया जो रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा 1911 में लिखा गया था।

(11) 15 अगस्त 1947 को 1 रुपया की कीमत 1 डॉलर के बराबर थी और सोने का भाव लगभग 90 रूपए प्रति 10 ग्राम के आस पास था।

(12) भारत के इलावा तीन अन्य देश भी 15 अगस्त को ही आज़ाद हुए थे. दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त 1945 को आज़ाद हुआ, फ़्रांस से कांगो 15 अगस्त 1960 को और ब्रिटेन से बहरीन 15 अगस्त 1947 को।

(13) 15 अगस्त के दिन वीर चक्र को मान्यता दी गयी थी।

(14) भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन के नेतृत्व करने वाले महात्मा गाँधी ने जब 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था. तब वह आजदी के जश्न में शामिल नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें:-

राष्ट्रपति भवन से जुड़ीं रोचक बातें
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
समय पर महान व्यक्तियों के सर्वश्रेष्ठ विचार

आपको यह Independence Day Facts in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment