जिराफ से जुड़े रोचक तथ्य
(1) जिराफ़ पानी के बिना ऊँट के मुकाबले ज्यादा दूरी तय कर सकता है ।
(2) जिराफ़ धरती पर 30 – 50 मिलियन सालों से पाए जाते हैं.
(3) जिराफ़ एक दिन में 75 पौंड भोजन खा जाते हैं.
(4) जिराफ़ अपना ज्यादातर समय खाने में बिता देते हैं ।
(5) पेड़ों की पत्तियां जिराफ़ का मन पसंदीदा भोजन है.
(6) जिराफ़ का बच्चा जन्म लेने के एक घंटे के अंदर खड़ा हो जाता है और चलने लगता है ।
(7) जिराफ़ एक दिन में 38 लीटर पानी पी जाते
(8) जिराफ़ अपना ज्यादातर समय खड़े रहकर ही बिता देते हैं
(9) अब तक का सबसे ज्यादा वजन बाला जिराफ़ 1930 किलोग्राम का था और मादा जिराफ़ का वजन 1180 किलोग्राम था।
(10) एक जिराफ़ के जीभ की लम्बाई 21 इंच तक होती हैं। जिससे वो अपने कानों को साफ़ कर सकता है।
(11) अफ्रीका के सात देशों में जिराफ़ पहले से ही विलुप्त हो चुके हैं।
(12) जिराफ़ पूरे दिन में 10 से 30 मिनट तक ही सोते हैं।
(13) जिराफ़ के झुण्ड को टॉवर कहा जाता है।
(14) जिराफ़ धरती पर पाया जाने बाला सबसे लंबा जानवर है। एक नर जिराफ़ की लम्बाई 18 फीट तक होती है।
(15) लम्बी गर्दन की वजह से जिराफ को पानी पीने में समस्या आती है इसलिए जिराफ अपनी आगे की दोनों टांगो को खोलकर पानी पीता है।
(16) जिराफ पानी मे तैर नही सकते है।
(17) जिराफ पेड़ और पोधो से भी पानी प्राप्त कर सकते है।
(18) जिराफ घोड़े की रफ्तार से दौड़ सकते है.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Information About Giraffe In Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।