कंगारू के बारे में रोचक जानकारी
(1) कंगारू ज्यादातर झुंडों में रहना पसंद करते हैं।
(2) कंगारू अपने कानों को बिना अपनी गर्दन घुमाये किसी भी दिशा में मोड़ सकता है।
(3) कंगारू शाकाहारी जानवर है यह पेड़ों की पत्तियां और घास खाते हैं।
(4) कंगारू 25 से 30 फ़ीट तक एक बार में कूदते हैं।
(5) कंगारू की 21 प्रजातियां अभी तक पाई गई हैं।
(6) मादा कंगारू के पेट के आगे एक थैली होती है जिसमें वो बच्चों को जन्म के बाद उस थैली में कई महीनों तक रखती है।
(7) कंगारू बिना पानी पिए कई – कई दिनों तक जिन्दा रह सकते हैं।
(8) कंगारू 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से जम्प करता है।
(9) यह कूदने वाला जानवर है जो ज्यादातर आगे की तरफ़ ही कूदता हैं यह पीछे की तरफ़ कभी नहीं कूदता।
(10) कंगारू ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जानवर है और यह ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु भी है।
(11) यह मेक्रोपोडीडा प्राजाति का जानवर है जिसके पेट पर थैली होती है।
(12) दुनिया का सबसे छोटा कंगारू Musky Rat Kangaroo है जिसकी लंबाई केवल 6 से 8 इंच तक होती है।
(13) मादा कंगारू एक बार मे 4 बच्चो को जन्म देती है इनका गर्भकाल 30 से 35 दिनों का होता है।
(14) कंगारू का बच्चा 12 से 17 महीने की उम्र तक स्तनपान करता है.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Information About Kangaroo In Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।