रोचक जानकारी
(1) सबसे बड़े ग्रह का नाम जुपिटर ( Jupiter ) है ।
(2) Rythm Vowel को बिना Use किये इंग्लिश का सबसे बड़ा शब्द है ।
(3) दो टांगों पर दोड़ने बाला पृथ्वी का सबसे तेज़ प्राणी शुतेर्मुर्ग यानि Ostrich हैं ।
(4) सबसे कम उम्र में टेस्ट मैचों में शतक लगाने बाले सचिन तेंदुलकर हैं ।
(5) एक व्यक्ति अपने जीवन काल दौरान तकरीवन 60,558 लीटर पानी पी जाता है।
(6) एक साल में 2 मिनट ऐसे होते हैं जिनमे 61 सेकंड्स होते हैं।
(7) ऑक्टोपस के तीन दिल होते हैं।
(8) कम सोने से वजन बढने के सभावना बढ़ जाती है।
(9) म्यूजिक सुनने से ब्रेन ट्यूमर का खतरा कम हो जाता है।
(10) सेब की तकरीवन 7000 किस्मे पाई जाती हैं।
(11) हर सेकंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है।
(12) सिर्फ मादा मच्छर ही आदमी को काटता है।
(13) बिल्ली अपनी आधी जिन्दगी सोने में ही गुजार देती है।
(14) मकड़ी एक मिनट में तकरीवन 6 मीटर लंबा जाल बुन सकती है।
(15) धरती पर हर रोज 4500 बादल गरजते रहते हैं।
(16) एक आम इंसान का दिल दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है।
(17) ज़ोर से छीकने पर आप अपनी पस्सली भी तुडवा सकते हैं।
(18) गिलहिरी की उम्र लगभग 9 साल तक होती है।
(19) तितलियाँ फूलों का स्वाद अपने पैरों से लेती हैं।
(20) नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर अपना सबसे पहला बांया पैर रखा था उस समय उनके दिल के धडकन की गति 156 बार प्रति मिनट थी।
(21) ऑस्ट्रेलिया की खोज जेम्ज कूक ने की थी।
(22) कुछ कीड़े ऐसे होते हैं यो भोजन ना मिलने के कारण एक दुसरे को ही खा जाते हैं।
(23) एक समुंदरी केकड़े का दिल उसके सिर में पाया जाता है।
(24) सिगरेट लाइटर की खोज माचिस की खोज से पहले हुई थी।
(25) हाथी मनुष्य की गंध 3000 फीट की दूरी से पहचान लेता है।
(26) मधु मक्खियों के छत्ते पर लगभग 6000 मक्खियाँ होती हैं परन्तु रानी मक्खी एक ही होती है।
(27) हाथी की सूंड में 40 हज़ार मांसपेशियाँ होती है परन्तु हड्डी एक भी नहीं होती है।
(28) बेक्टेरिया की खोज ‘ लायुबेन ‘ ने की थी।
(29) रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
(30) टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थीं.
(31) ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों के काटे जाने से मारे जाते है.
(32) सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
(33) एक औसतन इंसान दिन में 10 बार हंसता है.
(34) ‘Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
(35) एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन.
(36) महिलाएं हर रोज औसतन 20,000 शब्द बोलती हैं, जो पुरुषों के औसत से एक हज़ार-दो हज़ार नहीं 13000 शब्द ज्यादा है.
(37) पुरुष दिन भर में 6 बार झूठ बोलते हैं, महिलाओं से दोगुना अधिक.
(38) जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
(39) चींटियाँ कभी सोती नहीं हैं.
(40) बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12,000 रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये.
(41) धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
(42) कोई अपनी सांस रोक कर खुद को नहीं मार सकता.
(43) फेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया.
(44) आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था.
(45) जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.
(46) तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं.
(47) पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी.
(48) गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं.
(49) लंदन शहर में 86 अरबपति रहते हैं, जो दुनिया के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा हैं.
(50) मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Interesting Facts in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।