लद्दाख से जुड़े रोचक तथ्य
(1) पंगोग झील संसार में सबसे अधिक उंचाई पर मौजूद खारे पानी की झील है सर्दियां आने पर यह झील पूरी तरह जम जाती है।
(2) लद्दाख में आपको दो कूबड़ वाले ऊंट देखने को मिल जाएंगे इसके इलावा यह ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं।
(3) मैग्नेटिक हिल लेह से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे चुम्कीय पहाड़ी भी कहा जाता है।
(4) लद्दाख भी भारत के रहस्मयी जगहों में एक गिना जाता है जिनमें से मैग्नेटिक हिल (Magnetic Hill) प्रमुख है यहां से गाड़ियां ढ़लान वाली जगह से भी ऊपर की तरफ़ अपने आप धीरे -धीरे सरकती रहती हैं।
(5) लद्दाख की मुख्य नदी जंस्कार नदी है जो ठंड में जम जाती है जिसे चादर ट्रैक के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जब यह जमती है तो लोग इसके ऊपर से गुजरते रहते हैं।
(6) लद्दाख के लोगों की आमदन का ज्यादातर स्रोत पर्यटन है.
(7) यहां पर सिर्फ एक ही एयरपोट है जो लेह में स्थित है।
(8) लद्दाख का मुख्य खेल आइस हॉकी (Ice Hockey) है जो बर्फ पर खेली जाती है।
(9) लद्दाख में सबसे ज्यादा शिया मुस्लिम लोग रहते हैं और बाकी बचे बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं।
(10) सुरु और द्रास नदी के बीचो -बीच यह ब्रिज बनाया गया है
(11) लदाख का बैली ब्रिज संसार में सबसे अधिक ऊंचाई पर बना हुआ पुल (Bridge) है.
(12) भारत का सबसे अधिक ऊंचाई पर बसा हुआ प्रदेश लदाख है।
(13) दुनिया भर के 7000 हिम तेन्दुओ में से 200 हिम तेन्दुओ का घर लद्दाख है इसकी वजह से वाइल्ड फोटोग्राफर अक्सर यहा हिम तेन्दुओ का चित्रण करने के लिए यहा आते है.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Ladakh Facts in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।