प्रधानमंत्री जी को पत्र  कैसे लिखें, Letter to Prime Minister Format in Hindi

Letter to Prime Minister Format in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें. इसकी पूरी जानकारी दी गई हैं. अच्छे पत्र लेखन एक कला हैं. इसमें आप अपने बात और विचारों को लिखकर किसी के सामने रखते हैं. पत्र को लिखते समय अपने बातों का विस्तार सही तरीका से करना चाहिए. जिससे पत्र पढ़ने वालों के उपर आपके बातों का प्रभाव पड़े. और वह आपकी लिखी गई बातों को अच्छी तरह से समझ सकें.

किसी भी देश का प्रधानमंत्री एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता हैं. बहुत सारे लोग प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. और उनको अपनी समस्या या सुझाव बताना चाहते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को सभी से मिलना संभव नहीं हैं. इसलिए आप प्रधानमंत्री जी को अपने पत्र के माध्यम से अपनी बातों को उनके पास पहुंचा सकते हैं. कागज पर लिखकर भी पत्र को भेज सकते हैं. या ऑनलाइन भी आप प्रधानमंत्री को पत्र लिख सकते हैं. इस पोस्ट में दोनों तरीकों से पत्र कैसे प्रधानमंत्री को लिखते हैं. उसकी जानकारी दी गई हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी माध्यम का पत्र लिखने की लिए चुनाव कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें, Letter to Prime Minister Format in Hindi

Letter to Prime Minister Format in Hindi

Pradhan Mantri ko Patra Likhne ka Format

सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी
प्रधानमंत्री कार्यालय
साऊथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नई दिल्ली – 110011, भारत

विषय – यहाँ पर अपना विषय लिखें. आप यह पत्र किस बारे में लिख रहें हैं. उसका विषय क्या हैं.

माननीय महोदय

मेरा नाम _________ (अपना नाम लिखें), मैं उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर ——–(अपना गांव का नाम, तहसील, जिले का नाम लिखें)का/ की निवासी हूँ.

महोदय (अब यहाँ पर आप अपनी समस्या, शिकायत या सुझाव के बारे में अच्छी तरह से लिख सकते हैं. आपको अपनी समस्या को सरल भाषा में लिखना हैं. जिससे प्रधानमंत्री जी भी आपके बात के तर्क को अच्छी तरह से समझ सकें. आप किसी भी भाषा में पत्र लिख सकते हैं. आपकी भाषा सरल और सुलझी हुई होनी चाहिए.)

धन्यवाद

दिनांक – ——–
आपका विश्वासी
आपका हस्ताक्षर
आपना नाम
आपको संपर्क करने का पता
संपर्क फोन नम्बर ——-

प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखें?

भारत सरकार की तरफ से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया हैं. इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी समस्या / सुझाव को प्रधानमंत्री जी तक पहुचा सकते हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले इस https://www.pmindia.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.

Pm ko Letter Kaise likhe in Hindi

Step 2 – जब वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें.

Pradhan Mantri ko Patra Likhne ka Format

Step 3 – अब आपको “प्रधानमंत्री को लिखें” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक फर्म ओपन होगा. जिसे आपको भरने हैं. आप यहाँ पर आपना विचार, शिकायत, सुझाव पत्र को 4000 शब्द तक लिख सकते हैं.

प्रधानमंत्री जी को पत्र

Step 4 – सभी फर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं. सबमिट करते ही आपको अपने ईमेल और फोन नम्बर पर एक मेसेज प्राप्त होगा.

प्रधानमंत्री को संदेश कैसे भेजे

How To Write Letter To Prime Minister In Hindi

यह भी पढ़ें:-

पेड़ों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
7 दिनों के नाम
जंगली जानवरों के नाम
पालतू जानवरों के नाम

आपको यह Letter to Prime Minister Format in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment