मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय कहां हैं. यह प्रश्न हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. इसका सही जवाब हैं. मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में हैं. इसके दो खंड पीठ हैं. पहला खंड पीठ इंदौर में और दूसरा ग्वालियर में हैं.
मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय को 2 जनवरी 1936 को भारत अधिनियम 1935 के अंतर्गत बनाया गया. इसको शुरुआत में नागपुर में स्थापित किया गया था. जब 1956 में राज्य का दोबारा बनाया गया. तो इसे जबलपुर में स्थापित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Madhya Pradesh Ka High Court Kaha Hai पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।