मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला का नाम क्या हैं. दोस्तों इस प्रश्न के दो पहलू हो सकते हैं. एक जनसंख्या के अधार पर और दूसरा क्षेत्रफल के अधार पर मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा हैं.
क्षेत्रफल के अधार पर मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला का नाम भोपाल हैं. जिसका कुल क्षेत्रफल 2772 वर्गकिलोमीटर हैं. दोस्तों बहुत जगह मैंने पढ़ा हैं. की मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला का नाम दतिया जिला हैं. यह आपको बहुत सारी वेबसाइट पर भी पढने को मिल जायगी लेकिन यह गलत हैं. क्योंकि दतिया जिला का कुल क्षेत्रफल भोपाल जिले के क्षेत्रफल से 130 वर्गकिलोमीटर ज्यादा हैं. दतिया जिले का कुल क्षेत्रफल 1902 वर्गकिलोमीटर हैं. यह मध्यप्रदेश का दूसरा सबसे छोटा जिला हैं.
जनसंख्या के अधार पर मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला का नाम हरदा जिला हैं. इस जिले की कुल जनसंख्या भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार 5,70,465 हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Madhya Pradesh Ka Sabse Chota Jila पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।