मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन हैं. और उनका नाम क्या था. इनका कार्यकाल कितने दिनों का था. दोस्तों इन सबके बारे में इस लेख में जानेगें.
मध्यप्रदेश भारत का एक राज्य हैं. जिसकी राजधानी भोपाल हैं. इस मध्यप्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को हुआ था. अब बात करते हैं. प्रथम मुख्यमंत्री की तो मध्यप्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम पण्डित रविशंकर शुक्ल था. 1 नवम्बर 1956 से 31 दिसम्बर 1956 तक यह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर रहे.
मध्यप्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम पण्डित रविशंकर शुक्ल था.
पण्डित रविशंकर शुक्ल का जन्म 2 अगस्त 1877 को मध्यप्रदेश बेरार के सागर शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम पण्डित जगन्नाथ शुक्ल था और माता का नाम तुलसी देवी था. इन्होनें अपनी हाईस्कुल की पढाई रायपुर से पूरी की और इंटर जबलपुर से स्तानक इन्होनें नागपुर के हिसलोप कालेज से पूरा किया. इनका स्वतंत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान था.
पण्डित रविशंकर शुक्ल जी का देहांत मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान ही 31 दिसम्बर 1956 को हो गया था.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Madhya Pradesh Ke Pahle Mukhyamantri पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।