NAAC एक ऐसी संस्था हैं, जो भारत के उच्च शैक्षिक संस्थानों का आकलन का काम करती हैं. यह शैक्षिक संस्थानों के गुणवता की मुल्यांकन करती हैं और उन्हें मान्यता और श्रेणी प्रदान करती है. जिससे सही शिक्षा का प्रसार किया जा सके. इसकी स्थापना 1994 में हुई थी. इसका Head Office Bangalore में हैं.
NAAC Full Form – National Assessment and Accreditation Council (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद) होता है।
अगर आप कोई शैक्षिक संस्था चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको NAAC से मान्यता प्राप्त करना आवश्यक हैं. 2015 तक NAAC ने देश के 26 राज्यों में 2000 College और 140 University को मान्यता प्राप्त कर चूका हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Naac Full Form in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।