श्रीलंका का पुराना नाम क्या हैं. अक्सर यह प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछा जाता हैं. तो हम आपको बता दें की श्रीलंका का पुराना नाम ‘सीलोन’ था. 1972 से पहले श्रीलंका को सीलोन के नाम से ही जाना जाता था. 1972 में इसे बदलकर लंका कर दिया गया. फिर 1978 में लंका को बदलकर श्रीलंका कर दिया गया. लंका के आगे सम्मान सूचक शब्द “श्री” जोड़ दिया गया.
श्रीलंका का पुराना नाम ‘सीलोन’ था.
श्रीलंका में 1,25,000 वर्ष पूर्व मानव बस्तियाँ होने के प्रमाण मिले हैं। इस देश का 3,000 साल का लिखित इतिहास उपलब्ध हैं. प्राचीन काल से ही इस देश में शाही सिंहला वंश का शासन रहा हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Old Name Of Sri Lanka In Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।