उल्लू के बारे में रोचक तथ्य
(1) अगर उल्लू घर पर लगातार बैठता हैं तो उसे अशूभ माना जाता है।
(2) उल्लू अधिकतर रात को ही अपना शिकार करते हैं
(3) उल्लू शब्द हम अक्सर बेकुफी के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उल्लू को एक बुद्धिमान पक्षी माना गया है।
(4) उल्लू को रात को ज्यादा साफ़ दिखाई देता है। दिन की तुलना में.
(5) चूहे उल्लू का ख़ास भोजन होता है।
(6) उल्लू के समूह को संसद कहा जाता है।
(7) उल्लू की तीन पलकें होती हैं पहली सोने के लिए दूसरी आंखों को साफ़ रखने के लिए और तीसरी आंख झपकाने के लिए।
(8) उल्लू की लगभग 200 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं।
(9) उल्लू के देखने और सुनने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है।
(10) उल्लू रात के समय बाहर निकलते हैं जबकि दिन में यह सोते रहते हैं।
(11) फ्रांस में 30,000 साल पुरानी पेंटिंग पर उल्लू छपा हुआ मिला है.
(12) 6 करोड़ साल पुराने उल्लू के जीवाश्म पाए गए है
(13) इनका जीवन काल 30 साल का होता हैं.
(14) उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता हैं.
(15) सबसे छोटे उल्लू ELF Owl है जो 5 इंच लम्बा और वजन सिर्फ 31 ग्राम है
(16) उल्लू बिना अपने शरीर को हिलाये अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है
(17) उल्लू किसी भी चीज को Three Dimension में देख सकता है
(18) अंटार्कटिका को छोड़कर उल्लू दुनिया के हर कोने में पाया जाता हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Owl Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।