पेंगुइन से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य
(1) पेंगुइन लगभग 15 से 20 वर्ष तक जीते हैं।
(2) पेंगुइन में समुंद्री पानी पीने की क्षमता होती है।
(3) पेंगुइन ठंड से बचने के लिए यह आपस में समूह बनाकर कंधे से कंधा मिलाकर चलता है।
(4) पेंगुइन को चिड़ियाघर में रखना बहुत ही कठिन होता है।
(5) पेंगुइन कभी भी पीछे की तरफ़ नहीं तैर सकते हैं।
(6) पेंगुइन की लगभग 17 प्रजातियां पाई जाती हैं।
(7) पेंगुइन की तीन प्रजातियां साउथ अमेरिका के समुन्द्र तटीय भागों में निवास करती हैं और एक प्रजाति दक्षिण अफ्रीका और लगभग 6 प्रजातियाँ अन्टार्कटिका महांदीप में पाई जाती हैं।
(8) पेंगुइन का मुख्य भोजन मछली और झींगा है।
(9) पेंगुइन अपने जीवन का ज्यादातर समय पानी में रहकर ही गुजार देते हैं
(10) पेंगुइन पानी में लम्बे समय तक अपनी सांस को रोक सकते हैं यह अपनी सांस लगभग 20 मिनट तक रोक सकते हैं।
(11) पेंगुइन एक कुशल तैराक है यह पानी में लगभग 900 फीट की गहराई तक आसानी से तैर सकते हैं।
(12) पेंगुइन एक ऐसा पक्षी है यो कभी उड़ नहीं सकता है
(13) उत्तरी ध्रुव पर कोई पेंगुइन नहीं रहते।
(14) पेंगुइन पानी से बहार 6 फीट तक कूद सकते हैं।
(15) पेंगुइन अपने पंखों पर तेल फैलाते हैं। तेल अपनी पूंछ पंख के पास एक विशेष ग्रंथि से आता है।
(16) साल 2008 में, नॉर्वे ने एक पेंगुइन को नाईट की पद्वी दी थी।
(17) पेंगुइन अपने बच्चों के पानी में बार – बार तब तक फेकते हैं जब तक बच्चों को तैरना नहीं आ जाता.
(18) पेंगुइन 15 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से तैर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Penguin Facts And Information In Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।