ग्रहों के नाम, Planets Name in Hindi and English

Planets Name in Hindi and English – आपको यहाँ इस पोस्ट में Saurmandal Ke Grahon Ke Naam के साथ उनके इमेज और ग्रहों की पूरी जानकारी दिया गया हैं. जिससे आप सभी ग्रहों को आसानी से पहचान सकें. स्कूलों और प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी ग्रहों के नाम एवं उससे संबंधित अनेकों प्रकार के प्रश्न पूछा जाता हैं. यहाँ पर आपको सभी ग्रहों के बारे में जानकारी दी गई हैं.

ब्रह्माण्ड में पृथ्वी ही अकेली ग्रह नहीं हैं. हमारे सौरमंडल में अनेकों Moons, Planets, क्षुद्रग्रह, तारे और धूमकेतु हैं. सौरमंडल में 8 ग्रह, 5 बौने ग्रह, एक तारा, 181 moons, 550000 से ज्यदा क्षुद्रग्रह एवं 3000 से ज्यदा धूमकेतु हैं. अभी भी वैज्ञानिक सौरमंडल की और भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहें हैं.

Planets Name in Hindi and English

ग्रहों के नाम, Planets Name in Hindi and English

S. N. Image Hindi Name English Name
1 mercury planet बुध (Budh) Mercury (मर्करी)
2 Venus planet शुक्र (Shukra) Venus (वेनस)
3 earth planet पृथ्वी (Prithvi) Earth (अर्थ)
4 Mars मंगल (Mangal) Mars (मार्स)
5 Jupiter बृहस्पति (Brahspati) Jupiter (जुपिटर)
6 saturn planet शनि (Shani) Saturn (सैटर्न)
7 uranus planet अरुण (Arun) Uranus (युरेनस)
8 neptune planet वरुण (Varun) Neptune (नेप्‍च्‍यून)

सौरमंडल क्या हैं?

हमारा सौरमंडल अनेकों खगोलीय पिंडों को मिलाकर बना हुआ हैं. जिसमे सभी पिंडों एक दुसरे से अपने गुरुत्वाकर्षण बल के कारण जुड़े हुए हैं. सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा तारा हैं. जिसके चारों और अनेकों ग्रह चक्कर लगाते हैं. जैसे – ग्रह, उप्ग्रह बौना ग्रह, धुमकेतू, अनेकों खगोलीय पिंड चक्कर लगाते हैं.

ग्रह क्या हैं?

किसी भी तारे (Stars) को चक्कर लगाने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह (Planets) कहते हैं. जैसे सूर्य एक तारा हैं. जिसके चारों तरफ हमारे सौरमंडल के सभी खगोलीय पिंड चक्कर लगाते हैं. तारे स्वयं अपना प्रकाश को उत्सर्जित करते हैं. जबकि ग्रह का अपना स्वयं का प्रकाश नहीं होता हैं. हमारे वैज्ञानिक के अनुमान के अनुसार ब्रह्माण्ड में अनगिनत तारे हैं. एक आकाशगंगा में लगभग एक खरब तारे हैं. और हमारे ब्रह्मांड में दस खरब आकाशगंगा हैं.

वर्तमान समय में हमारे सौरमंडल में 8 ग्रहों की संख्या हैं. जो पहले 9 हुआ करता था. जिसमे प्लूटो ग्रह को अब हमारे सौरमंडल का ग्रहों का हिस्सा नहीं माना जाता हैं. इसे अब बौने ग्रह के लिस्ट में डाल दिया गया हैं.

सभी ग्रहों के बारे में जानकारी

अब आइए सभी ग्रहों के नाम के साथ उसके और भी जानकारियों के बारे में जानते हैं. जो नीचे क्रम से दिया गया हैं.

1. बुध (Mercury) – यह ग्रह सभी 8 ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह हैं. और यह सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह हैं. फिर भी यह सौरमंडल का दूसरा सबसे गरम ग्रह हैं. इस ग्रह को देखना आसान नहीं हैं. इसको सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के तुरंत बाद क्षितिज रेखा पर इसे देखा जा सकता हैं.

  • इस ग्रह को सूर्य को एक बार पूरा चक्कर लगाने में 87.96 (88 दिन) का समय लगता हैं. सूर्य से इस ग्रह की दुरी लगभग 46.188 मिलियन किलोमीटर के आसपास मानी जाती हैं.
  • इस ग्रह को पृथ्वी से देखने पर एक चमकते तारे की तरह दिखाई देता हैं.
  • इस ग्रह को सुबह या शाम के समय ही देखा जा सकता हैं. यह रात्रि के समय दिखाई नहीं देता हैं.
  • यह ग्रह देखने में हल्के भूरे रंग का दिखाई देता हैं. इस ग्रह के सतह पर कंक्रीट पत्थर के आलावा कलोरिन और सल्फर भी पाया जाता हैं. चंद्रमा की तरह इसका सतह हैं.
  • बुध ग्रह पर अन्य ग्रहों की तरह मौसम परिवर्तन नहीं होते हैं.
  • यह ग्रह 70 प्रतिशत धातु और 30 प्रतिशत सिलिकेट पदार्थ से बना हुआ हैं. इसका आकार मेनीमेड और टाइटन उपग्रह से छोटा हैं. लेकिन वजन में यह इन ग्रहों से ज्यादा भारी हैं. यह पृथ्वी की जैसे ही एक चटानिये ग्रह हैं.
  • इस ग्रह पर और अन्य ग्रहों की तुलना में तापमान में काफी उतार चढ़ाव रहता हैं. दिन के समय का तापमान (Temperature) 427 °C चला जाता हैं. जबकि रात के समय का तापमान -173 °C तक गिर जाता हैं. इस ग्रह पर वायुमंडल नहीं हैं. इसलिए यहाँ पर जीवन संभव नहीं हैं.
  • बुध ग्रह का कोई उपग्रह नहीं हैं. इस ग्रह का घनत्व 5.5 हैं. जो पृथ्वी के बराबर हैं. गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी की तुलना में सिर्फ 38 प्रतिशत ही हैं. यानी बुध ग्रह पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी का 38 प्रतिशत हैं.

2. शुक्र ग्रह (Venus) – यह ग्रह सूर्य से दूसरा ग्रह हैं. पृथ्वी के सबसे नजदीक का ग्रह हैं. यह असमान में चंद्रमा के बाद सबसे ज्यादा चमने वाला आकाशीय पिंड हैं. यह सौरमंडल का सबसे ज्यादा तापमान (Temperature) वाला ग्रह हैं. इस का भी कोई उपग्रह नहीं हैं. इस ग्रह का व्यास पृथ्वी के जितना हैं.

  • इस ग्रह का केंद्र लौह कोर और लिलिकेट क्रस्ट का बना हुआ हैं.
  • वायुमंडलीय दबाव इस ग्रह पर पृथ्वी से 92 गुणा ज्यादा हैं.
  • इस ग्रह पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को यह ग्रह 75% भाग को परावर्तित करता हैं. जिसके कारण यह ग्रह ज्यादा चमकीला दिखाई देता हैं.
  • शुक्र ग्रह पर ज्वालामुखी पाई जाती हैं. जिसकी वजह से वायुमंडल में सल्फरडाई ऑक्साइड (sulfur dioxide) का बादल फैला रहता हैं.
  • इस ग्रह के सतह का तापमान 462 डिग्री सेंटीग्रेट तक रहता हैं. सूर्य से शुक्र ग्रह की दुरी 108.2 मिलियन किलोमीटर हैं.
  • इस ग्रह को Sun को एक चक्कर लगाने में 225 Day का समय लगता हैं. यह ग्रह 126077 किलोमीटर प्रतिघंटा के गति से सूर्य का चक्कर लगाता हैं.
  • इस ग्रह पर सूखे शिलाखंड दिखाई पड़ते हैं. जिसके कारण इसे सुखा मरुस्थल भी कहा जाता हैं.

3. पृथ्वी (Earth) – एक यही ग्रह हैं. जिसपर जीवन पाया जाता हैं. पृथ्वी सूर्य से तीसरा ग्रह हैं. इसको अंतरीक्ष से देखने पर हरे एवं नीले रंग का दिखाई देता हैं. पृथ्वी पर तापमान सामान्य रहता हैं. जो जीवन जीने के लिए अनुकूल होता हैं. यहाँ पर पाई जाने वाली प्रकृतिक संपदा जीवन को सरंक्षण करने में मुख्य भूमिका निभाती हैं.

  • वैज्ञानिकों ने माना हैं. की पृथ्वी का Rotation धीरे – धीरे कम हो रहा हैं.
  • इस ग्रह को पहले ब्रह्माण्ड का केंद्र माना जाता था.
  • यह सौरमंडल का सबसे घना ग्रह हैं. इसका एक उपग्रह चन्द्रमा हैं.
  • पृथ्वी को सूर्य के एक चक्कर लगाने में 365 दिन 5 घंटे (hours) और 48 मिनट का टाइम लगता हैं. अपने धुरी पर एक चक्कर लगाने में 24 घंटे (hours) का समय लगता हैं.
  • 15 करोड़ किलोमीटर पृथ्वी की दुरी सूर्य से हैं.
  • पृथ्वी की उम्र 4.543 अरब वर्ष पुरानी मानी जाती हैं.
  • पृथ्वी पर 71 प्रतिशत जलीय भाग हैं. और 29 प्रतिशत स्थलीय भाग हैं.
  • पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश पहुँचने में 8 (आठ) मिनट (18) अठारह सेकेण्ड का समय लगता हैं.
  • चन्द्रमा की दुरी पृथ्वी से 3844000 किलोमीटर हैं.
  • पृथ्वी एक चटानिये ग्रह हैं. इस ग्रह का उपरी सतह बहुत ही कठोर हैं.

4. मंगल (Mars) – यह सूर्य से चौथा ग्रह हैं. यह पृथ्वी के जैसा मिलता जुलता ग्रह हैं. इस ग्रह के वायुमंडल में ओक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बनडाई ऑक्साइड और भी अनेक प्रकार के गैस पाए जाते हैं. लेकिन अभी तक इस ग्रह पर पानी का होने का संकेत नहीं मिल पाया हैं. जिससे यहाँ जीवन जीने के अनुकूल हो. अभी भी वैज्ञानिक द्वारा इस ग्रह पर पानी की खोज जारी हैं.

  • पृथ्वी और मंगल का लगभग एक ही लैंड मास हैं. इस ग्रह पर सौरमंडल के सभी ग्रह के अपेक्षा सबसे उच्चा पर्वत देखा जा सकता हैं.
  • मंगल ग्रह पर सूर्यास्त का समय नीले रंग का होता हैं. इस ग्रह पर प्रचुर मात्रा में लौह के ऑक्साइड पाई जाती हैं. जिसकी वजह से मंगल का सतह लाल रंग का दिखाई देता हैं. लाल ग्रह के नाम से भी मंगल ग्रह को जाना जाता हैं.
  • मंगल ग्रह के दो उपग्रह हैं. फोबोस और डेमोस.
  • मंगल ग्रह सूर्य (Sun) का एक परिकर्मा लगाने में 687 दिनों का समय लेता हैं.
  • सभी ग्रहों की तुलना में मंगल मंगल ग्रह पर सबसे ज्यादा बड़े तूफान आता हैं.
  • सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह हैं. इस ग्रह पर एक विशाल ज्वलामुखी हैं. जिसे ओलम्पस मून्स कहा जाता हैं. यहाँ पर कई महीनों तक धुल भरी विशाल तूफान चलता रहता हैं.
  • सूर्य से मंगल की दुरी 250.61 million kilometers हैं. मंगल और पृथ्वी पर एक दिन का समय लगभग बराबर होता हैं. पृथ्वी पर एक दिन 24 घंटे का होता हैं. मंगल ग्रह पर 24 घंटे 37 मिनट का होता हैं.
  • मंगल ग्रह पर जीवन होने का संभावना हमेशा से लगाया जा रहा था. क्योंकि वैज्ञानिक द्वारा इस ग्रह पर पानी होने के संकेत थे.

5. वृहस्पति (Jupiter) – सौरमंडल का सबसे बड़ा और सूर्य से 5 वाँ ग्रह हैं. जिसका निर्माण हाइड्रोजन और हीलियम से बना हैं. इस ग्रह का द्रव्यमान बाकि सभी ग्रहों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं. जिसकी वजह से इस ग्रह का गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ही शक्तिशाली होता हैं.

  • इस ग्रह को सभी देवताओं का गुरु कहा जाता हैं.
  • सूर्य को एक चक्कर लगाने में यह ग्रह 11.9 वर्ष का समय लेता हैं.
  • वृहस्पति ग्रह के 67 उपग्रह हैं. जिसमे गैनिमिड सबसे बड़ा हैं.
  • इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी की तुलना में 300 गुणा से भी अधिक हैं. इसका व्यास 140000 किलोमीटर हैं. जो पृथ्वी के व्यास से ग्यारह गुणा ज्यादा हैं.
  • इस ग्रह के पास रेडियो उर्जा हैं. जिसकी वजह से इनमे ग्रह और तारे का गुण पाया जाता हैं.
  • इस ग्रह का नाम जुपिटर रोमन सभ्यता (roman civilization) के देवता के नाम पर रखा गया हैं.

6. शनि (Saturn) – यह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह हैं. और सूर्य से छठा ग्रह हैं. यह ग्रह हाइड्रोजन और हीलियम से बना हैं. इस ग्रह का तापमान -180 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता हैं. शनि सैकड़ो Rings से घिरा हुआ हैं.

  • यह एक समतल सतह वाला ग्रह हैं.
  • इस ग्रह के 63 उपग्रह हैं. जिनमें टाइटन सबसे ज्यादा बड़ा ग्रह हैं.
  • टाइटन एक मात्र उपग्रह हैं. जिसका अपना स्वयं का वायुमंडल हैं.
  • यह ग्रह सूर्य की परिकर्मा करने में 29.5 साल का समय लेता हैं.
  • इस ग्रह की दुरी सूर्य से 1.434 बिलियन किलोमीटर हैं.
  • शनि ग्रह को गैसों का गोला भी कहा जाता हैं. इस ग्रह का अन्दर का भाग सिलिकोट, लोहा, ऑक्सीजन और मोटी चटान से बना हैं. इसके उपरी सतह पर हाइड्रोजन और हीलियम से बना हैं.

7. अरुण (Uranus) – यह सूर्य से सातवाँ ग्रह हैं. इस ग्रह को 1781 में विलियम हरशेल ने खोजा था. इस ग्रह के भी कुछ Rings हैं. यह ग्रह को टेलिस्कोप से ही देख सकते हैं.

  • यह हमारे सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह हैं.
  • सौरमंडल का सबसे ठंढा ग्रह हैं. इस ग्रह को ICE Giant के नाम से भी जाना जाता हैं.
  • इस ग्रह के कुल 27 उपग्रह हैं. सूर्य को एक चक्कर लगाने में यह ग्रह 84 वर्ष का समय लगाता हैं. सूर्य से इसकी दुरी 2.871 बिलियन किलोमीटर हैं.
  • इस ग्रह पर आमोनिया, मीथेन, हीलियम और हाइड्रोजन गैस पाई जाती हैं.
  • इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी की तुलना में 14.5 गुणा ज्यादा हैं. और पृथ्वी से 63 गुणा बड़ा हैं.
  • अरुण ग्रह को गैसीय ग्रहों की श्रेणी में रखा गया हैं. हमारे सौरमंडल में चार गैसीय ग्रह हैं.

8. वरुण (Neptune) – यह ग्रह सूर्य से सौरमंडल का सबसे अंतिम ग्रह हैं. इस ग्रह की खोज 1846 में जीन जोसफ के द्वारा की गई थी. सूर्य से ज्यादा दुरी के कारण यह सबसे ठंढा ग्रह हैं. -200 डिग्री सेल्सियस इस ग्रह का तापमान रहता हैं.

  • यह ग्रह सूर्य की एक परिकर्मा 165 वर्षों में पूरा करता हैं.
  • इस ग्रह के कुल 13 उपग्रह हैं.
  • सूर्य से इस ग्रह की दुरी 4.495 बिलियन किलोमीटर हैं.
  • पृथ्वी से 17 गुणा ज्यादा इसका द्रव्यमान हैं.
  • हाइड्रोजन और हीलियम इस ग्रह पर सबसे ज्यादा मौजूद हैं.
  • यह भी ग्रह गैसीय ग्रहों की श्रेणी में आता हैं.
  • इस ग्रह पर तूफानी हवा सबसे तेज चलती हैं. जिसकी गति 2100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होती हैं.

प्लूटो ग्रह (Pluto Planet) :- इस ग्रह को यम भी कहा जाता हैं. यह ग्रह पहले सौरमंडल के 9 ग्रहों में शामिल था. लेकिन 24 अगस्त 2006 को इसे सौरमंडल की ग्रहों की श्रेणी से निकाल दिया गया. और बौना ग्रह की लिस्ट में शामिल कर दिया गया. वर्तमान में अभी कुल ग्रहों की संख्या 8 ही हैं.

Planets Name in Hindi and English (FAQ)

प्रश्न 01 – सबसे छोटा ग्रह सौरमंडल का कौन हैं?

बुध ग्रह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह हैं. और यह सूर्य का सबसे नजदीक भी हैं.

प्रश्न 02 – सौरमंडल में सबसे दूर का ग्रह कौन सा हैं?

सौरमंडल में क्रम के अनुसार सूर्य से क्रम के अनुसार आखिरी ग्रह वरुण (Neptune) हैं.

प्रश्न 03 – किसी ग्रह से दुसरे ग्रह की दुरी कैसे नापते हैं?

ग्रहों की दुरी को मापने के लिए रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया जाता हैं. तरगों को आने जाने में जो समय लगता हैं. उसी के आधार पर दुरी तय की जाती हैं. इसे “कॉस्मिक डिस्टेंस” कहते हैं.

प्रश्न 04 – सौरमंडल का सबसे गरम ग्रह का नाम क्या हैं?

शुक्र (Venus) ग्रह सौरमंडल का सबसे गरम ग्रह हैं. इस ग्रह का तापमान 462 डिग्री सेंटीग्रेट रहता हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में ग्रहों के नाम के साथ उसके बारे में अनेको जानकारी दी गई हैं. यह पोस्ट उन लोगो के लिए काफी सहायक होगी जो स्कूलों में पढते हैं या किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं. कौन सा ग्रह देखने में कैसा लगता हैं. उसका इमेज यहाँ पर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

12 महीनों के नाम
7 दिनों के नाम
उर्दू में दिनों के नाम
रिश्तों के नाम

आपको यह Name of Planets in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।

Leave a Comment