दोस्तों आज हम लोग जानेगे की Police Ka Full Form क्या होता हैं. पुलिस के जॉब को बहुत ही प्रतिष्ठित जॉब माना जाता हैं. इस जॉब को पाने के लिए लाखों लोग हर वर्ष Police Ka Recruitment आने पर जॉब की Apply करते हैं. और इसका Exam देते हैं
पुलिस जॉब में बहुत से Department होते हैं. इनमे बहुत सारे विभन्न पद होते हैं. जैसे Constable, IPS Officer, SI इत्यादि. इन सभी पदों के लिए अलग – अलग योग्ता निर्धारित हैं.
Police Ka Full Form – Protection Of Life In Civil Establishment होता हैं.
पुलिस देश के सुरक्षा बल का एक भाग हैं. यह देश के आंतरिक सुरक्षा का भाग हैं. यह देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए होते हैं. जिस तरह आर्मी देश के बाहरी दुश्मनों से देश की और हमारी सुरक्षा करती हैं, उसी तरह पुलिस देश के अंदरूनी सुरक्षा बनाए रखने के लिए होती हैं. यह देश के कानून के किसी के द्वारा उलंघन किये जाने पर पुलिस को उसे दण्ड देने का अधिकार हैं. यह देश के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक से बनाए रखने के लिए काम करती हैं. अगर आप किसी अपराधिक मामले से परेशान हैं तो आप पुलिस की मदद ले सकते हैं. आप अपना रिपोर्ट अपनी नजदीकी पुसिस स्टेसन में जाकर दर्ज करा सकते हैं.
पुलिस बनने के लिए हर साल बहुत सारे युआ EXAM की तैयारी करते हैं. लेकिन इसमें बहुत काम ही लोग सफल हो पाते हैं. क्योंकि पुलिस बनने के लिए जो परीक्षा होती हैं उस परीक्षा में बहुत सारी प्रक्रिया होती हैं. Candidates को सबसे पहले Written Exam देना होगा और फिर Running और अंततः Medical. यदि आप इन सभी Steps में Pass हो जाते हैं तो बेश्क आप Police बन सकते हैं. इस परीक्षा प्रक्रिया का बदलाव हर राज्य में अलग – अलग हो सकता हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Police Ka Full Form Kya Hai पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और इसे अपने सोशल मिडिया पर Share कीजिएगा।