Sangya in Hindi – यहाँ पर आपको संज्ञा और उसके भेद (Types of Sangya in Hindi) के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. जैसे – Sangya Kise Kahate Hain, Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain आदि. सभी को उनके उदहारण के साथ जानकारियां दी गई हैं.
संज्ञा और उसके भेद, Sangya in Hindi, Types of Sangya in Hindi
संज्ञा की परिभाषा (Sangya Kise Kahate Hain)
किसी भी स्थान, व्यक्ति, जाति, वस्तु या भाव के नाम को संज्ञा (Noun) कहते हैं. जैसे –
मनुष्य – जाति
अमेरिका – स्थान
मिठास – भाव
किताब – वस्तु
महात्मा गाँधी – व्यक्ति
संज्ञा के भेद (Types of Sangya in Hindi)
संज्ञा के भेद में दो मान्यताएं हैं. (1) प्राचीन और (2) आधुनिक मान्यताएं.
प्राचीन मान्यताओं के आधार पर संज्ञा के पांच भेद माने गए हैं.
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
(5) समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
आधुनिक मान्यताओं के अनुसार संज्ञा को तीन भेद माना जाता हैं.
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा
(1) जातिवाचक संज्ञा (Jati Vachak Sangya)
जो शब्द किसी स्थान, वस्तु, व्यक्ति, के सम्पूर्ण जाति का बोध कराते हैं. उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे –
टीवी, किताब – वस्तु
गांव, शहर – स्थान
मछली, आदमी – प्राणी
मैदान में लड़के खेलते हैं.
गाय घास खा रही हैं.
जंगल का राजा शेर होता हैं.
नदी में पानी बहुत हैं.
सबसे उच्चा पहाड़ कौन हैं.
भारत का सबसे अच्छा शहर कौन हैं.
यहाँ पर जो उपर वाक्य दिए गए हैं. उनमे लड़के, गाय, शेर, नदी, पहाड़, शहर आदि शब्द किसी एक विशेष लड़के, गाय, शेर, नदी, पहाड़ का बोध नहीं करा रहें हैं. इसलिए यह सभी जातिवाचक संज्ञा कहते हैं.
आधुनिक मान्यताओं के अनुसार जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत समूहवाचक और द्रव्यवाचक संज्ञा को रखा गया हैं.
(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti Vachak Sangya)
जो शब्द किसी एक व्यक्ति स्थान या वस्तु का बोध करता हैं. उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे –
अमेरिका, भारत – स्थान
टीवी, किताब – वस्तु
रमेश, महात्मा गाँधी – व्यक्ति
Vyakti Vachak Sangya Examples
मोहन बाजार जा रहा हैं.
कोहली क्रिकेट खेलते हैं.
वह नेपाल में रहता हैं.
रामायण महान ग्रन्थ हैं.
अजय देवगन एक कलाकार हैं.
बिहार एक राज्य हैं.
यहाँ पर जो उपर में वाक्य दिए गए हैं. उनमे मोहन, कोहली, नेपाल, रामायण, अजय देवगन, बिहार यह शब्द एक विशेष व्यक्ति स्थान या वस्तु का बोध कर रहे हैं. इसलिए यह व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं.
(3) भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya)
जो शब्द किसी पदार्थ के गुण, अवस्था, दशा, धर्म, दोष, आकार, भाव का बोध करता हैं. उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं.
Bhav Vachak Sangya Example
मुझे ज्यादा चलने से थकान होती हैं.
मेहनत करने से सफलता मिलती हैं.
अंगूर बहुत मीठा हैं.
हीरा बहुत ही कठोर होता हैं.
रावण को क्रोध बहुत जल्दी आता हैं.
मानव जीवन में बुढ़ापा एक अवस्था हैं.
यहाँ पर जो उपर में वाक्य दिए गए हैं. उनमे थकान, सफलता, पत्थर, मीठा, क्रोध, बुढ़ापा, अवस्था यह सभी शब्द एक भाव व्यक्त कर रहें हैं. इसलिए यह सभी भाववाचक संज्ञा शब्द हैं.
(4) समूहवाचक संज्ञा (Samuh Vachak Sangya)
जो शब्द किसी सभा, वर्ग, संघ, गिरोह, भीड़, सेना, झुण्ड, का बोध करता हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं.
Samuh Vachak Sangya Example
दुनिया की सबसे बड़ी सेना भारत देश की हैं.
रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ थी.
मोहन के परिवार में कुल सात लोग हैं.
देखो भेड़ियों का झुण्ड जा रहा हैं.
यहाँ पर जो उपर में वाक्य दिया गया हैं. उनमे सेना, भीड़, परिवार, झुण्ड एक समूह को बोध करनेवाले शब्द हैं. इसलिए इन शब्दों को समूहवाचक संज्ञा कहते हैं.
(5) द्रव्यवाचक संज्ञा (Dravya Vachak Sangya)
जो शब्द किसी द्रव्य पदार्थ धातु, अधातु वस्तु का बोध करते हो. उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं.
Dravya Vachak Sangya Example
मोहन के पास बहुत सारे सोने के गहने हैं.
बाजार से एक किलो सरसों का तेल लेकर आना.
मुझे मुंग दाल पसंद हैं.
मुझे चांदी के गहने चाहिए.
यहाँ पर जो वाक्य उपर में दिए गए हैं. उनमे आने वाले शब्द सोना, तेल, दल आदि द्रव्य का बोध कर रहें हैं. इसलिए इस सभी शब्दों का द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं.
Sangya FAQ
प्रश्न 01 – सुन्दरता में कौन सी संज्ञा हैं?
उत्तर – भाववाचक संज्ञा
प्रश्न 02 – राष्ट्रपति भवन में कौन सी संज्ञा हैं?
उत्तर – व्यक्तिवाचक संज्ञा
प्रश्न 03 – बुढ़ापा में कौन सा संज्ञा हैं?
भाववाचक संज्ञा
प्रश्न 04 मधुर का भाववाचक?
मधुरता
प्रश्न 05 – लड़का में भाववाचक?
उत्तर – लड़कपन
प्रश्न 06 – आम शब्द कौन सी संज्ञा हैं?
उत्तर – जातिवाचक संज्ञा
प्रश्न 07 – नदी शब्द में कौन सी संज्ञा हैं?
उत्तर – जातिवाचक
प्रश्न 08 – मेज शब्द में कौन सी संज्ञा हैं?
उत्तर – व्यक्तिवाचक
सारांश
इस पोस्ट में आपको संज्ञा से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से उनके उदाहरण के साथ दी गई हैं. जैसे – Sangya Kise Kahate Hain, Sangya Ke Kitne Bhed Hote Hain आदि. यह पोस्ट उनलोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी जो स्कूलों में पढते हैं, या किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें:-
विराम चिन्ह
मसालों के नाम
गृहस्थी के सामान का नाम
Name of Planets in Hindi
आपको यह संज्ञा और उसके भेद, Sangya in Hindi पोस्ट कैसी लगी Comments के द्वारा बताइयेगा। और अपने सोशल मिडिया पर Share जरुर कीजिएगा।