गौरैया चिड़िया के बारे में रोचक जानकारी
(1) गौरैया चिड़िया की लम्बाई 14 से 16 सेंटीमीटर होती है।
(2) यह एशिया और यूरोप महाद्वीप में पाई जाती है।
(3) गौरैया चिड़िया एक बार मे तीन बच्चों को जन्म देती है।
(4) गौरैया चिड़िया का मुख्य भोजन अनाज, फूल और बीज है।
(5) यह फसलों में पाये जाने वाले कीटो को खत्म कर देती है।
(6) हर साल 20 मार्च को गौरैया चिड़िया दिवस मनाया जाता है।
(7) गौरैया Sparrow ची ची की मधुर आवाज करती है।
(8) गौरैया चिड़िया भोजन की तलाश में कई मीलों की सफ़र तय कर लेती है।
(9) नर और मादा चिड़िया गौरैया में मुख्य पहचान गले का रंग होता है जो नर में भूरा होता है और नर के सिर पर भी भूरा रंग होता है लेकिन मादा में यह नही होता है।
(10) गौरैया Sparrow एक नन्हा पक्षी है जौ पूरे भारतवर्ष में पाया जाता है
(11) गौरैया पक्षी हमेशा झुंड में मिलता है ।
(12) गौरैया पक्षी Sparrow Bird का रंग हल्का भूरा और सफेद होता है।
(13) गौरैया की संख्या में भारी कमी आयी है इसका भविष्य पूरी तरह ख़तरे में मंडरा रहा है
(14) फ़सलों पर कीटनाशक दवाईओं का इस्तेमाल होने से इनकी संख्या में बहुत कमी आई है।
(15) गौरैया का घोसला घरों में या घरो के आस – पास ही होता है।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Sparrow Information in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।