चींटी से जुड़े रोचक तथ्य
(1) चींटियों में भी एक सामाजिक व्यवस्था होती है।
(2) दुनिया की सबसे बड़ी चींटी Ant अफ्रीका में पाई जाती है जिसकी लंबाई 3 सेमी है।
(3) चींटिया Ants काली और लाल रंग की होती है लेकिन कुछ चींटिया हरे रंग की भी होती है।
(4) डायनासोर के काल मे भी चींटी अस्तित्व मेंथी।
(5) क्या आप जानते है कि चींटी के दो पेट होते है जिसमे से 1 में वो अपना भोजन रखती है और दूसरे में किसी और का भोजन रखती है।
(6) चींटियां पानी मे भी पूरे 1 दिन जीवित रह सकती है।
(7) मनुष्य और चींटी Ant ही पूरी दुनिया मे ऐसी प्रजाति है जो अपना भोजन इक्कठा करके रखती है।
(8) किसी भी चींटी के मरने पर एक केमिकल निकलता है जिसे सूंघ कर अन्य चींटियों को उसके मरने का पता चल जाता है।
(9) चींटियों की औसत आयु 28 वर्ष होती है लेकिन रानी चींटी 30 से भी ज्यादा वर्ष जीती है।
(10) चींटी के फेफड़े भी नही होते है और वो सांस उसके शरीर पर बने सूक्ष्म छिद्रों से लेती है।
(11) चींटिया Ants हमेशा एक लाइन में ही चलती है क्योंकि चींटिया तरल प्रदार्थ छोड़ती है जिससे पीछे वाली चींटी उसके पीछे ही रहती है।
(12) चींटियों के कान नही होते है लेकिन वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है।
(13) चींटियों में एक रानी चींटी होती है जिसका आदेश बाकी सभी चींटियों को मानना होता है।
(14) चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा लेती है।
(15) दुनियाभर में चींटी Ant की करीब 12000 प्रजातियां है।
(16) चींटी कभी सोती नहीं है
(17) डायनासोरों के ज़माने में भी चींटियां हुआ करती थीं
(18) रानी चींटी पंखों वाली होती है ।
यह भी पढ़ें:-
आपको यह Strange Facts About Ant in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share भी करे।